शराब की 1100 पेटी पर चला आबकारी विभाग का बुलडोजर

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब का निर्माण, परिवहन एवं बिक्री रोकने के लिए जिला आबकारी विभाग निरंतर सख्त कदम उठा रहा है। अवैध शराब को बरामद कर नष्ट किया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने शराब की ग्यारह सौ पेटी को बुलडोजर चलाकर नष्ट कराया है। विभाग का कहना है कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में है।

गाजियाबाद में बुधवार को मैसर्स बकार्डी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर स्कैन न होने वाली दुर्घटनाग्रस्त बकार्डी लेमन प्लैटिनम की 938 पेटी, मैसर्स खोडे इंडिया प्राइवेट पर मौजूद रेड नाइट फाइनेस्ट ब्लेंडेड माल्ट एवं हरक्यूलिस रम की 106 पेटी एवं 64 नग एवं मैसर्स ओम संस मार्केटिंग प्राइवेट पर मौजूद ऑल सीजन रिजर्व व्हिस्की एवं ओएसिस लंदन ट्रिपल वोडका की 49 पेटी एवं 61 नग लगभग 1100 पेटी को डीएम राकेश कुमार सिंह द्वारा गठित संयुक्त समिति की देख-रेख में सिटी मजिस्ट्रेट एवं आबकारी निरीक्षकों की उपस्थिति में नष्ट कर दिया गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी है। आबकारी अधिकारी का कहना है कि जनपद में किसी भी सूरत में अवैध शराब का निर्माण, परिवहन एवं बिक्री नहीं होने दी जाएगी। शराब तस्करों पर कार्रवाई चल रही है। संवेदनशील स्थानों पर विभाग की पैनी नजर है।