बूथ कैप्चरिंग का डर: निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम गोयल ने की बूथ पर अतिरिक्त सुरक्षा की मांग

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को बूथ कैप्चरिंग का डर सता रहा है। वार्ड-72 निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम गोयल पत्नी मनोज गोयल निवासी सेक्टर-2 वैशाली ने सोमवार को मतदान केन्द्र रैन बसेरा एमएसडी वर्ल्ड कौशाम्बी व ऑक्सी वैली पर बूथ कैप्चरिंग की आशंका के बीच सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला को पत्र सौंपा। महत्वपूर्ण बात यह है कि लंबे समय के बाद किसी भी राजनीतिक पार्टी ने बूथ कैप्चरिंग की आशंका जताई है। निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने दिए गये पत्र में कहा कि तीनों मतदान केन्द्रों पर प्रशासन से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की है।

जिससे निष्पक्ष मतदान संपन्न कराया जा सकें। सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला ने बताया नगर निकाय चुनाव में मतदान के दौरान सख्त पुलिसिया व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। ताकि, कहीं कोई गड़बड़ी नहीं कर सके। मतदान के दौरान अगर किसी उम्मीदवार या उनके समर्थक के द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति कार्रवाई के जद में होंगे। बूथ के सौ मीटर के अंदर किसी प्रत्याशी का कोई कार्यालय नहीं होगा। अगर इसका उल्लंघन करते पाया जाता है, तो संबंधित उम्मीदवार पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें। मतदान के लिए बूथ पर जाएं, अपने मताधिकार का प्रयोग करें और उसके बाद घर में रहें। बेवजह सड़क पर घूमने के लिए घर से बाहर नहीं निकलें।