वैशाली प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में नि:शुल्क बूस्टर डोज लगनी शुरू

-इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज जरुरी: मनोज गोयल

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहान पर कोरोना की बूस्टर डोज फ्री में लगनी शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव की घोषणा की है। कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव भारत सरकार का 75 दिन का अभियान है, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगा। पहले वैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ रहे थे। लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर भारत सरकार ने इसे अगले 75 दिनों तक फ्री में लगाने का ऐलान किया है। शनिवार को सेक्टर-2 वैशाली 34 बी स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर 18 साल से अधिक लोगों को कोविड-19 बूस्टर वैक्सीन डोज फ्री में लगाई गई। बूस्टर डोज लगवाने के लिए चिकित्सा केन्द्र पर लोगों की भीड़ उमड पड़। उक्त केन्द्र को क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने गोद लिया हुआ है।

सेंटर द्वारा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया गया है। प्रबंधक डॉ रितु वर्मा ने कहा पार्षद के नेतृत्व में शनिवार से बूस्टर वैक्सीन लगनी शुरु हो गई है। क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिले, जिसके लिए पार्षद मनोज गोयल खुद ही फोन पर, घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है। उन्होंने कहा कोरोना के कई वैरिएंट इस समय सामने आ चुके हैं। हर वैरिएंट का अलग असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में वैक्सीन की दो डोज लगवाने के बाद भी लोगों की इम्यूनिटी कमजोर पडऩे लगती है। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान भी संक्रमण के कई मामले देखने को मिले थे। ऐसे में उसी इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज निकाली गई है। इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ेगी ही, इसके अलावा कोरोना होने के बाद भी कभी गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिलेंगे।

पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दुसरी लहर का कहर सभी ने देखा है। जिसे आज भी सोच कर रुह कांप उंठती है। वह दृश्य दोबारा न देखने को मिले, इसके लिए भाजपा सरकार ने निशुल्क बूस्टर डोज लगाने का संकल्प लिया है। जिससे हर व्यक्ति सुरक्षित व स्वस्थ रहे सकें। पूर्व में बूस्टर डोज अस्पतालों मेंं रुपए देकर लगाई जा रही थी। मगर अब यह डोज बिल्कुल निशुल्क है। अब 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति जिसने छह महीने या उससे अधिक पहले कोरोना वैक्सीन की दूसरी ले ली थी, सरकारी सेंटर पर जाकर सतर्कता डोज ले सकता है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटियार, समाजसेवी श्यामवीर भदोरिया, मुकेश गौतम, पवित्रा, मोहित, गौरी, कुसुम राय, प्रेमलता, रश्मि, मेहरबान सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।