जीडीए ने 42 हजार वर्गमीटर में अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर

-चेतावनी के बाद भोजपुर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से काटी जा रही थी कॉलेनी

गाजियाबाद। बगैर नक्शा स्वीकृत कराए भोजपुर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से काटी जा रही करीब 42 हजार वर्गमीटर जमीन में अवैध कॉलोनी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध मकान एवं भूखंडों की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं जीडीए सचिव बृजेश कुमार के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह बड़ी कार्रवाई की गई।

मंगलवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-2 की प्रभारी एवं ओएसडी गुंजा सिंह ने मौके पर स्वयं पहुंचकर सहायक अभियंता अनिल कछाड़े,अवर अभियंता योगेंद्र कुमार वर्मा, सुनील कुमार,महेंद्र कुमार,कृष्ण पाल एवं जीडीए पुलिस और भोजपुर थाना पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई। जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि भोजपुर क्षेत्र में करीब 42 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में निर्माण को ध्वस्त किया गया। बताया कि मोदीनगर क्षेत्र के भोजपुर गांव के खसरा संख्या-683,685 पेट्रोल पंप के पीछे मोदीनगर में अरूण मलिक, चंद्रपाल, नवल, राजवीर सिंह ने अवैध कॉलोनी में किए गए निर्माण एवं अवैध मकान को ध्वस्त किया गया।

इसके अलावा भोजपुर हापुड़ रोड मोदीनगर में केएस जैन द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अग्रभाग में पुन: की जा रही अवैध प्लाटिंग के चलते कमरे, सड़क, भूखंडों की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा गांव खंजरपुर मोदीनगर में हापुड़ रोड पर कुलदीप सिंह द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनी में पुन:निर्माण,प्लॉट काटने के चलते भूखंडों की बाउंड्रीवाल तोड़ी गई। इसके अलावा ग्राम गदाना के खसरा संख्या-591 में सतीश नेहरा, रविंद्र गोयल द्वारा अनाधिकृत कॉलोनी काटने एवं पुन: निर्माण किए जाने के चलते सड़क,भूखंडों की बाउंड्रीवाल,साईट ऑफिस, मकान आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया

।इस क्षेत्र में कॉलोनाइजर द्वारा 4 अवैध कॉलोनियों काटी जा रही थी। इसमें कुल 42 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में इन अनाधिकृत कालोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर एवं निर्माण करने वालों ने जमकर हंगामा करते हुए विरोध किया।मगर पुलिस फोर्स ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।