कैंटर गाड़ी में कपड़ों के गट्ठर मे छिपाकर हापुड़ ले जा रहे थे दिल्ली की फ्री शराब, आबकारी विभाग ने दबोचा

दिल्ली की अवैध शराब समेत 18 लोग गिरफ्तार, 10 वाहन सीज, दिल्ली शराब के साथ पकड़े जाने पर सिफारिशों का दौर भी शुरु हो जाता है। मगर आबकारी विभाग बिना किसी दबाव और सिफारिश को दरकिनार कर कार्रवाई को अंजाम देने से पीछे नही हट रहा है। वहीं आबकारी विभाग की टीम ने तीन ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो कि दिल्ली की सस्ती और फ्री शराब को हापुड़ में तस्करी करनी थी। पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए आरोपित ने आइसर कैंटर में कपड़े के गट्ठर के नीचे शराब की और बीयर की पेटियों को छिपा रखा था। 

गाजियाबाद। दिल्ली में सस्ती और फ्री शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। दिल्ली बोर्डर के हर चप्पे-चप्पे पर मेरठ एवं मुरादाबाद मंडल की टीमों ने जाल बिछाकर दिल्ली से शराब लाने वाले तस्करों को पकडऩा शुरु कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर प्रतिदिन एक दर्जन अधिक लोगों को दिल्ली शराब के साथ सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से आबकारी विभाग की अीम ने दिल्ली शराब के साथ 18 लोगों को जेल भेज दिया। दिल्ली शराब के साथ पकड़े जाने पर सिफारिशों का दौर भी शुरु हो जाता है। मगर आबकारी विभाग बिना किसी दबाव और सिफारिश को दरकिनार कर कार्रवाई को अंजाम देने से पीछे नही हट रहा है। वहीं आबकारी विभाग की टीम ने तीन ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है। जो कि दिल्ली की सस्ती और फ्री शराब को हापुड़ में तस्करी करनी थी। पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए आरोपित ने आइसर कैंटर में कपड़े के गट्ठर के नीचे शराब की और बीयर की पेटियों को छिपा रखा था। जिसे ढूंढ पाना आमतौर पर बेहद मुश्किल था। मगर आबकारी विभाग की टीम की चेकिंग में वह पकड़ा गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार देर रात तक आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी, संजीव कुमार तिवारी, संजीव सिंह, राजकमल सिंह, कीर्ति सिंह एवं अन्य आबकारी निरीक्षकों की संयुक्त टीम ने दिल्ली बॉर्डर ,खोड़ा , ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल व डासना टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान थाना लोनी बॉर्डर अंतर्गत दिल्ली बागपत रोड लोनी बस स्टॉप के पास रोड चेकिंग के दौरान अनिल गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता निवासी को हीरो स्पेंलडर बाइक पर परिवहन करते हुए ब्लेंडर प्राइड विदेशी मदिरा के 192 पौव्वा, अश्वनी कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी लक्ष्मी गार्डन थाना लोनी बॉर्डर को होंडा शाइन बाइक पर परिवहन करते हुए गॉडफादर स्ट्रांग बीयर की 24 कैन बीयर, संजीत पुत्र सुभाष निवासी हाजीपुर व विजय को एक पेटी ब्रो कोड बीयर, रवि कुमार पुत्र फकीरचंद को दो पेटी बडवाइजर बीयर, राकेश पुत्र जोगेन्द्र निवासी सिरसा व विनोद पुत्र साधूराम निवासी झूँझनू राजस्थान को एक बैग में 48 पौवा रायल स्टैग, यामाहा बाइक पर परिवहन करते हुए अशोक झा पुत्र लीला झा निवासी दिल्ली व अजय सिंह पुत्र हरनाम सिंह दिल्ली को एक पेटी गाड फादर बीयर, अजय पुत्र रमेशचन्द निवासी दिल्ली व सुशील पुत्र शंकर निवासी लोनी को तीन पेटी रायल स्टैग पौव्वा के साथ पकड़ा गया।

वहीं पैशन प्रो बाइक पर परिवहन करते हुए परविन्दर पुत्र चंदरपाल व पिंटू पुत्र रामदास निवासी लोनी को 10 बोतल ह्विस्किन क्राफ्ट अंग्रेजी शराब, लोनी बस अड्डा दिल्ली रोड पर चेकिंग के दौरान हीरो पैशन प्रो पर परिवहन करते हुए 24 हाफ बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की के साथ अशोक पुत्र लाल सिंह, डासना टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान आईसर कैंटर पर कपड़े के गट्ठर के नीचे छिपाकर लेकर जा रहे ब्लैक डॉग की 48 बोतल, ब्लैक डॉग पौवे की 96 बोतल, रॉयल स्टैग पौव्वा की 96 बोतल, वाइट एंड ब्लू पौवे की 48 बोतल, टीचर की 12 बोतल, रॉयल चैलेंज हाफ की 36 बोतल, आइबी पौव्वा की 48 बोतल एवं हेवार्ड 5000 बियर की 24 केन दिल्ली मार्का के साथ आबिद पुत्र इस्तेखार, नईम पुत्र अजहर एवं नरेश पुत्र भवानी दास को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपित दिल्ली की सस्ती शराब खरीदकर हापुड़ में तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया देर रात कार्रवाई के दौरान करीब 18 लोगों को जेल भेजा गया है और आरोपियों से बरामद 10 वाहन में कैंटर, बाइक है। जिनकी कीमत करीब 30 से लाख रुपए से अधिक है। वाहनों को सीज कर दिया गया है। आरोपियों की जल्द जमानत न हो इसके लिए भी आबकारी विभाग कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। जनपद में अन्य राज्यों की शराब की बिक्री एवं परिवहन बिल्कुल भी होने नही दिया जाएगा।