प्यार के बीच रोडा बना पति तो पत्नी ने छाती पर चढ़कर ताकिये से घोंट दिया गला

  • आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। प्यार के बीच में रोडा बने पति की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या की थी। आरोपी महिला ने पुलिस से बचने के लिए पति की हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या दर्शाने के लिए पति को शव को उस अस्पताल में ले गई, जहां वह खुद कार्यरत थी और फिर उस आत्महत्या बनाया। मगर अस्पताल प्रबंधन ने प्रोटोकाल का पालन करते हुए घटना की सूचना पुलिस को दे दी। जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी मौत दम घुटने से हुई है। तीन दिन जांच के बाद कवि नगर पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने सीओ कविनगर रितेश त्रिपाठी की मौजूदगी में बताया कि 30 नवंबर की शाम शास्त्रीनगर एसजे-50 में महेश राणा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। पत्नी कविता अपने पति को बेहोशी की अवस्था में सर्वोदय हॉस्पिटल में लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कविता ने पूरे हॉस्पिटल स्टाफ को भरोसे में लेने का प्रयास किया कि पति ने सुसाइड किया है। मगर अस्पताल ने प्रोटोकॉल निभाते हुए मीमो बनाकर कविनगर पुलिस को भेज दिया। पुलिस हॉस्पिटल में पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि महेश की गला घोंटकर हत्या की गई है। जिसके बाद कई बिदुंओं पर मामले की जांच की गई। जब मृतक के 8 वर्षीय बेटे से पूछताछ की गई तो पता चला कि 30 नवंबर की रात को उनके पिता महेश राणा शराब पीकर घर आये थे। जिसके बाद पिता और उनकी मां कविता के बीच लड़ाई शुरु हो गई। इस दौरान कविता अपने पति को एक कमरे के अंदर ले गई और कमरा अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद जब बच्चेे ने कमरे में जाकर देखा तो कविता अपने पति महेश की छाती पर चढ़ी हुई थी और उसका गला दबा रही थी। बच्चों ने जब बाद में मां से पूछा तो उस दौरान कविता ने बताया कि महेश के मुंह से गुटखा निकाल रही थी। जब कविता के मोबाइल को लेकर जांच की गई तो वॉट्सएप चैट और रिकॉर्डिंग मिली।

जिससे पता चला कि कविता के विनय शर्मा नामक व्यक्ति से अवैध संबंध हैं। विनय ग्रेटर नोएडा में बादलपुर थाना क्षेत्र के गांव कुड़ी खेड़ा का निवासी है। वह सर्वोदय हॉस्पिटल में इंश्योरेंस का काम देखता है, जबकि कविता वहां पर स्टाफ नर्स है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था। जिसका पता उसके पति महेश राणा को चल गया। जब उसने विरोध करना शुरु किया तो उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्या के दौरान महिला का प्रेमी वहां मौजूद नही था, लेकिन सारा षडयंत्र उसी ने रचा था। कविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार, इंस्पेक्टर गिरीश चन्द्र जोशी, एसआई महेश शर्मा की टीम ने शनिवार सुबह मृतक की पत्नी कविता व उसके प्रेमी विनय शर्मा को डायमंड फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ताकिया, बेडशीट, मोबाइल बरामद किया गया है।