आईआईए ने भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर उद्यमियों को किया अवेयर

वन विभाग की मियावाकी पद्धति से भी अवगत कराया

गाजियाबाद। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) गाजियाबाद चैप्टर द्वारा एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र में केलको के सभागार में उद्यमियों को उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की निवेश मित्र पोर्टल पर स्टार्ट ऑफ प्रोडक्शन प्रमाण-पत्र की ऑनलाइन सेवा की जागरूकता व आवेदन की प्रक्रिया तथा वन विभाग की मियावाकी पद्धति के सापेक्ष में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। आईआईए के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल के नेतृत्व में शिविर लगाया गया। शिविर में यूपीसीडा की ऑनलाइन सेवा की जानकारी यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश झा तथा मियावाकी पद्धति की जिला वनाधिकारी हापुड़ गौतम सिंह ने दी।

सर्वप्रथम आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के चेयरमैन राकेश अनेजा ने सभी उद्यमियों व विभागीय अधिकारियों का स्वागत किया। आईआईए द्वारा राकेश झा व गौतम सिंह को पौधा देकर स्वागत किया गया। तदुपरांत नीरज सिंघल ने अवगत कराया कि यूपीसीडा से स्टार्ट ऑफ प्रोडेक्शन प्रमाण-पत्र प्राप्त करना सभी इकाइयों के लिए आवश्यक है। लीज डीड की शर्तों के अनुसार यूनिट स्थापित करने के लिए लीज डीड की धारा 3 (ई) और 3 (पी) और लीज डीड के क्लॉज 5 और यूपीएसआईडीए एक्ट-1976 की धारा-7 के तहत नोटिस जारी हुए हैं, जिसके साक्ष्य के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।

बैठक में यूपीसीडा ने प्रस्तुति के जरिए उद्यमियों को आवेदन प्रक्रिया एवं आवश्यक प्रपत्रों के बारे में जागरूक किया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने अवगत कराया कि विभाग डिजिटलाइजेशन की ओर अग्रसर है। अग्निशमन व यूपीसीडा इत्यादि विभागों की लाइसेंस इत्यादि को एक-दूसरे से लिंक किया जा रहा है। इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से आपीआरएस वर्जन 3.0 लाया जा रहा है, जिसमें आंवटियों से क्षेत्र के बारे में फीडबैक लिया जाएगा, जो पूर्व में विभाग से लिया जा रहा था। जिला वनाधिकारी ने गौतम सिंह ने उद्यमियों को मियावाकी पद्धति के माध्यम से वनरोपण की प्रक्रिया के विषय में अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि मियावाकी के लिए मिट्टी की बनावट की जांच आवश्यक है, क्योंकि यह उर्वरता, जल प्रतिधारण, रिसाव आदि को निर्धारित करने में मदद करती है। ये सभी तत्व जंगल की वृद्धि और दीघार्यु निर्धारित करते हैं। अंत में आईआईए गाजियाबाद चैप्टर के सचिव संजय अग्रवाल आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनोज कुमार, चेयरमैन, पीएनजी व एंवायरमेंट समिति, एस.के. शर्मा, चेयरमैन, इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडेक्ट समिति, संदीप कुमार गुप्ता व अमरिक सिंह, संयुक्त सचिव के अलावा पीयूष गोयल, अविरल महरोत्रा, विपिन गोयल, अरूण शर्मा, कमरूद्दीन, मयंक बंसल, अंचित जैन, एन. महरोत्रा इत्यादि उपस्थित रहे।