कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने MSME को लेकर कहीं बड़ी बात बोले यूपी की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का महत्वपूर्ण योगदान

आईआईए ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री के समक्ष रखी समस्याएं

लखनऊ। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) भवन लखनऊ में संवाद परिचय एवं दायित्व कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त 150 पदाधिकारियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री राकेश सचान के समक्ष उद्यमियों ने विभिन्न समस्याओं को रखा। मंत्री ने इन समस्याओं का निदान कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश की ऐसी औद्योगिक भूमि जिन पर नाजायज कब्जे हैं, उन्हें चिन्हित कर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग लगाने के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित एमएसएमई पॉलिसी लागू होने के बाद सरकारी खरीद का 25 फीसदी हिस्सा सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से किया जाएगा, जिससे एमएसएमई का तेजी से विकास हो सके। मंत्री सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की गूंज देश ही नहीं विदेशों में भी सुनाई दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के सपने को साकार करने में एमएसएमई का योगदान महत्वपूर्ण है। ये सेक्टर मुख्यमंत्री की उच्च प्राथमिकताओं में शुमार है। कार्यक्रम का संचालन आईआईए महासचिव दिनेश गोयल ने किया।

प्रतिभागियों का स्वागत आईआईए के राष्ट्रीय सचिव अवधेश अग्रवाल, आईआईए की गतिविधियों, कार्यप्रणाली एवं नियम और कानूनों के विषय में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने जानकारी दी। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की तरफ से केंद्रीय स्तर पर नियुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता (राष्ट्रीय सचिव), एसके शर्मा (चेयरमैन, भूमि विकास समिति), राजीव गोयल (चेयरमैन, आरटीआई समिति), मनोज कुमार (चेयरमैन, पीएनजी व एंवायरमेंट समिति), यश जुनेजा (चेयरमैन, प्रिटिंग एवं पब्लिकेशन समिति), साकेत अग्रवाल (को-चेयरमैन आईएसी समिति) व राकेश अनेजा (चेयरमैन, गाजियाबाद चैप्टर) द्वारा प्रतिभाग किया गया।

गाजियाबाद चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री राकेश सचान के समक्ष यूपीसीडा व पीएनजी इत्यादि से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। मंत्री सचान ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बैठक कराकर समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया। आईआईए के विभिन्न चैप्टरों से आए प्रतिनिधियों ने संबंधित जिलों के विशिष्ट उत्पादों को स्मृति चिन्ह के रूप में मंत्री राकेश सचान को भेट किया। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत जनपद गाजियाबाद के इंजीनियरिंग गुड्स का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। मंत्री राकेश सचान ने इस मौके पर आईआईए भवन में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम का समापन आईआईए राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने किया।