दिल्ली एयरपोर्ट में भारत का पहला उच्च स्तरीय पैथोलॉजी लैब

नई दिल्ली। जेनेटिक डायग्नोस्टिक्स और स्पेशलाइज्ड पैथोलॉजी में अग्रणी जेनस्ट्रिंग्स ने शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट और अन्य 9 स्थानों पर अपनी सैटेलाइट पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन किया। सीईओ डायल विदेह कुमार जयपुरियार ने पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन किया। इस दौरान डॉ. दिनेश अरोड़ा, चेयरमैन, यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स दिल्ली-एनसीआर, डॉ. शशि अरोड़ा, ग्रुप डायरेक्टर यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स दिल्ली-एनसीआर, डॉ. रजत अरोड़ा, ग्रुप डायरेक्टर, यशोदा ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, दिल्ली-एनसीआर, डॉ. गौरी अग्रवाल, डायरेक्टर और को-फाउंडर, सीड्स ऑफ इनोसेंस एंड जेनेस्ट्रिंग डायग्नोस्टिक्स भी मौजूद रहे।

ब्रांड ने एक साथ दिल्ली-एनसीआर में नौ अन्य सैटेलाइट पैथोलॉजी लैब और लखनऊ में एक लॉन्च किया। इस मौके पर जेनस्ट्रिंग्स के सह-संस्थापक डॉ रजत अरोड़ा ने कहा कि हमने महामारी से जो सीखा वह यह था कि समय पर रिपोर्टिंग के साथ गुणवत्ता और नैतिक निदान तक पहुंच में आसानी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने की कुंजी है। इसलिए हम सभी के लिए सस्ती कीमतों पर विशेष पैथोलॉजी और उच्च अंत आनुवंशिक परीक्षण उपलब्ध कराने का इरादा रखते हैं। यह हमारी बड़ी विस्तार रणनीतियों में से एक नियोजित चरण है।

जल्द विभिन्न राज्यों में हब एंड स्पोक मॉडल में और अधिक लैब लॉन्च किए जाएंगे। जेनस्ट्रिंग्स की सह-संस्थापक डॉ. गौरी अग्रवाल ने कहा कि एनसीआर में नियमित परीक्षणों के लिए रिपोर्टिंग समय में सुधार करने और कार्रवाई कर जेनस्ट्रिंग्स सैटेलाइट रूटीन पैथोलॉजी लैब का एक नेटवर्क स्थापित कर रहा है ताकि 4-6 के टर्नअराउंड समय को बनाए रखना आसान हो सके। नेटवर्क में दो प्रयोगशालाएं शामिल हैं, जो 24 घंटे संचालित होती हैं, जिनमें से एक टी3 के पास दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो बिल्डिंग में है, जो हवाई अड्डे पर कार्यरत  कर्मचारियों के लिए एक वरदान होगी।

डॉ. गौरी अग्रवाल ने प्रयोगशालाओं में विश्व स्तरीय उन्नत प्रौद्योगिकी के उपयोग पर भी प्रकाश डाला। एनएबीएल प्रमाणित प्रयोगशाला और आनुवंशिक निदान में अग्रणी के रूप में हमने आधुनिक आणविक जीव विज्ञान उपकरण स्थापित किए हैं और नेक्स्ट-जेन सीक्वेंसिंग जैसी दुनिया की सबसे उन्नत तकनीकों का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी प्रयोगशालाओं में हम पूर्ण मात्रा का ठहराव करने, जीन अभिव्यक्ति का अध्ययन करने, जीनोटाइपिंग आदि करने में सक्षम हैं।