आबकारी विभाग के निरीक्षण से सेल्समैनो में मचा हड़कंप

-हरियाणा मार्का अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के साथ-साथ आबकारी विभाग की टीम ने अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान बीयर की दुकानों पर भी विभागीय निरीक्षण शुरु कर दिया है। शराब की दुकानों के हुए निरीक्षण से दुकान संचालक हलकान व परेशान दिखे। वही विभाग की इस कार्यवाही से दुकान के सेल्समैनो में हड़कंप मचा हुआ है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आबकारी निरीक्षकों को लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई करने और शराब की दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। जहां जो कमियां मिल रही है उसे तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिए है। चेताया कि कहीं भी किसी तरह की लापरवाही व मनमानी मिला तो कार्रवाई होना तय है।

गौरतलब हो कि जनपद में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर दबिश एवं हाईवे पर संचलित ढाबों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बाहरी राज्यों से शराब लाने वालों पर नजर बनाए हुए है। आबकारी विभाग समय-समय पर रूटीन चेकिंग के क्रम में इस बात की तस्दीक करता है कि सभी शराब की दुकान के लाइसेंस धारक विभाग की ओर से निर्धारित मानकों के अनुरूप ही संचालित करें।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब की तस्करी एवं परिवहन पर रोक लगाने के साथ-साथ शराब की दुकानों का भी नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी की संयुक्त टीम ने बुधवार को अपने-अपने क्षेत्र में संचलित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। जांच में लगभग सभी दुकान स्टॉक और रजिस्टर के हिसाब से सही मिली। निरीक्षकों के द्वारा बार कोड से शराब की बोतल की गुणवत्ता चेक की गई। निरीक्षण के समय कोई अनियमितता नहीं पायी गयी। निरीक्षण के दौरान शराब दुकानों के संचालकों को नियमानुसार बिक्री करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला अबाकारी अधिकारी ने दुकान संचालकों को चेताया कि शराब की दुकानों पर मदिरा निर्धारित मूल्य पर ही बेचा जाए। शराब में मिलावट किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं आबकारी निरीक्षकों द्वारा बहरामपुर, अकबरपुर, 20 फुटा रोड नंद ग्राम में दबिश दी गई। दबिश के दौरान आशीष पाण्डेय की टीम ने बहरामपुर क्षेत्र से खाली पड़े प्लॉट से 148 पौवे चार्ली अवैध देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया। आबकारी टीम द्वारा दुहाई टोल प्लाजा पर आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा की टीम ने चेकिंग के दौरान राजू उर्फ पवन कुमार पुत्र सोहन लाल, निवासी ईदगाह रोड आनंद पुरी/ देव पुरी रेलवे रोड मेरठ को 49 पौवे रसीला सन्तरा हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ थाना मुरादनगर मे आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।