जयवीर गुर्जर ही हैं Contractors Association के अध्यक्ष, गलत परंपरा की शुरूआत कर रहे हैं ठेकेदार

Contractors Association के संरक्षक एवं वरिष्ठ ठेकेदार सुभाष चौधरी ने जयवीर गुर्जर के खिलाफ हो रहे हमले की निंदा की है। सुभाष चौधरी ने कहा हमें जयवीर गुर्जर को अध्यक्ष के रूप में कामकाज करने के लिए पर्याप्त समय देना चाहिये। जयवीर के खिलाफ जिस तरह से हमले हो रहे हैं वह खतरनाक प्रवृत्ति है और इससे एक गलत परंपरा स्थापित हो रही है। बिना समय दिये यदि हम किसी को नाकारा और गलत कहने लगें तो यह हमारी गलती है। जयवीर सामूहिक रूप से और ठकेदारों से बातचीत करके ही कोई निर्णय लेता रहा है। मैं जयवीर के खिलाफ गलत बयानबाजी करने वालों की निंदा करता हूं और सभी से आग्रह करता हूं कि इन हमलों को रोकें।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नगर निगम के ठेकेदारों में इन दिनों कई मुद्दों पर घमासान मचा हुआ है। ठेकेदार कई गुटों में बंटे हुए हैं और सभी गुट अपने-अपने ढ़ंग से काम कर रहा है। बीते कुछ समय से ठेकेदार एसोसिएशन ( Contractors Association ) के अध्यक्ष प्रधान जयवीर गुर्जर के खिलाफ हमले भी बढ़ गये हैं। कुछ ठेकेदारों द्वारा जयवीर की कार्यशैली पर सवाल उठाये जा रहे हैं वहीं ठेकेदार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी अलग-अलग खेमों में बंटकर काम कर रहे हैं। इन्हीं सबके बीच अब जयवीर गुर्जर के समर्थन में भी आवाजें बुलंद होने लगी हैं। कॉट्रैक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ( Contractors Association ) के संरक्षक एवं वरिष्ठ ठेकेदार सुभाष चौधरी ने एसोसिएशन की आड़ में राजनीति करने वाले ठेकेदारों को नसीहत देते हुए जयवीर गुर्जर को ठेकेदारों का सर्वमान्य अध्यक्ष बताया है। सुभाष चौधरी ने कहा कि हम सभी को इतनी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिये। जितनी हम जयवीर के मामले में कर रहे हैं। यदि हम सभी ने उसे अध्यक्ष बनाया है तो उसे पर्याप्त समय देना चाहिये और फिर उसके कामकाज का आंकलन करना चाहिये।nagar-nigam-gzb

यह भी पढ़ें : प्रधान जयवीर गुर्जर बने कॉट्रैक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष

ज्ञात हो कि नगर निगम के ठेकेदारों की यूनियन काफी सक्रिय रही है। कई मौकों पर ठेकेदारों के हित में जोरदार ढ़ंग से आवाज बुलंद करते हुए यूनियन ने ठेकेदारों को सामूहिक लाभ भी पहुंचाया। दरअसल यूनियन छोटे ठेकेदारों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाती रही है। एसोसिएशन के गठन के बाद से कई वर्षों तक अजय त्यागी अध्यक्ष रहे। ठेकेदार यूनियन ( Contractors Association ) के अध्यक्ष के रूप में अजय त्यागी ने काफी अच्छा काम किया और उन्हें एक मुखर अध्यक्ष के रूप में गिना जाता है। लेकिन पिछले वर्ष अजय त्यागी के खिलाफ भी ठेकेदार मुखर होने लगे थे और कई ठेकेदारों द्वारा अजय त्यागी के अध्यक्ष पद का विरोध भी किया गया। बाद में अधिकांश ठेकेदार एकजुट हो गये और अजय त्यागी को अपना नेता घोषित किया। लेकिन मुरादनगर हादसे के बाद अजय त्यागी जेल चले गये। उसके बाद से लंबे समय तक अध्यक्ष का पद रिक्त रहा।

यह भी पढ़ें : ठेकेदार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अजय त्यागी को मिली जमानत, ठेकेदारों ने जताई प्रसन्नता

अगस्त महीने में ठेकेदारों ने नये सिरे से कार्यकारिणी का गठन करते हुए प्रधान जयवीर गुर्जर को अपना अध्यक्ष चुना। लेकिन एक महीना भी नहीं हुआ और जयवीर के खिलाफ विरोध की आवाज बुलंद होने लगी। कई ऐसे मामले सामने आये जिसमें नवगठित एसोसिएशन ( Contractors Association ) के पदाधिकारियों ने ही जयवीर का बॉयकाट करना शुरू कर दिया। कई ठेकेदारों द्वारा खुले रूप से जयवीर के खिलाफ बयानबाजी की जाने लगी।

Contractor-Association
फाइल फोटो

यह भी पढ़ें : ठेकेदारों को नगर निगम ने दी राहत, टेंडर डालने की डेट बढ़ाई

इन्हीं विरोधों के बीच अब जयवीर के समर्थन में आवाजें बुलंद होने लगी है। जयवीर को संघर्षशील और जुझारू बताते हुए उसे पर्याप्त समय देने की मांग उठ रही है। नवगठित ठेकेदार एसोसिएशन ( Contractors Association ) के संरक्षक एवं वरिष्ठ ठेकेदार सुभाष चौधरी ने कहा कि जयवीर के खिलाफ जिस तरह से हमले हो रहे हैं वह खतरनाक प्रवृत्ति है और इससे एक गलत परंपरा स्थापित हो रही है। बिना समय दिये यदि हम किसी को नाकारा और गलत कहने लगें तो यह हमारी गलती है।

Ghaziabad-Contractor-Association
फाइल फोटो

यह भी पढ़ें : ठेकेदारों की समस्याओं का निस्तारण मेरी प्राथमिकता : प्रधान जयवीर गुर्जर

जयवीर सामूहिक रूप से और ठकेदारों से बातचीत करके ही कोई निर्णय लेता रहा है। मैं जयवीर के खिलाफ गलत बयानबाजी करने वालों की निंदा करता हूं और सभी से आग्रह करता हूं कि इन हमलों को रोकें। जयवीर को पहले पर्याप्त समय दिया जाये और फिर बाद में उसके कामकाज को लेकर बातचीत की जाये। यदि हम सभी ने उसे एक वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना है तो उसे एक वर्ष का कार्यकाल मिलना चाहिये।