कौशांबी कैलाश और त्रिशूल टॉवर को मिली गंदगी से निजात

गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी कैलाश और त्रिशूल टावर के वेलफेयर एसोसिएशन की मांग पर बाहर बने नाले पर पत्थर ढके गए। ताकि ताकि गंदगी और मच्छरों से बचाव हो सके तथा कोई दुर्घटना ना हो। पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि पानी निकासी को लेकर टॉवर के बाहर नाले का तो निर्माण करा दिया गया। मगर उसके ऊपर पटिया न होने के कारण गंदगी और हादसों का डर बना रहता था। पूर्व जिसकी शिकायत एसोसिएशन ने की। जिसका संज्ञान लेते हुए जोनल कार्यालय में पटिया लगाने के लिए कहा गया।

जोनल कार्यालय से पटिया मिलने पर उसे पाट दिया गया है। अब न तो कोई हादसा होगा और न ही गंदगी। क्योंकि नालों की सफाई के दौरान आसानी से इन पटियों को हटाया जा सकता है। एसोसिएशन के महासचिव केएल शेट्टी ने बताया क्षेत्रीय पार्षद क्षेत्र के विकास को लेकर बेहद गंभीर रहते है। सड़क निर्माण हो या फिर नाला-नाली का निर्माण। लोगों की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर उस पर कार्रवाही शुरु कर देते है। इस दौरान सोसायटी के लोगों ने पार्षद का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समाजसेवी अशोक परवल, अजय जैन, भाजपा नेता अध्यक्ष कटिहार भट्ट उपस्थित रहे।