अच्छी पुलिसिंग के लिए कौशांबी थाना प्रभारी ने प्रबुद्ध लोगों से की चर्चा

-निगम पार्षद मनोज गोयल ने एसएचओ प्रभात दीक्षित को आपराधिक प्रवृत्ति पर लगाम लगाने की दी सलाह

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा के निर्देश पर कौशांबी थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित द्वारा रविवार को कौशांबी थाने पर कौशांबी में अच्छी पुलिसिंग कैसे हो, इसके बारे में स्थानीय प्रबुद्ध लोगों से चर्चा की गई। इस परिचर्चा कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल के अलावा कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन, कारवां, सीमांत विहार, आशा पुष्प विहार सहित विभिन्न आरडब्ल्यूए और सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया। इस मौके पर लोगों ने निर्भीकता पूर्वक अपने अपने विचार रखे। अधिकतर लोगों ने नशाबंदी, अतिक्रमण, चैन स्नेचिंग आदि विषय पर पुलिस अधिकारियों का ध्यान खींचा।

वहीं, कुछ लोगों का मत गेट लगाकर मेन रोड रात में बंद करने का था, जबकि कुछ लोगों का मत मेन रोड पर गेट के विरोध में था, जिसमें आम सहमति नहीं बन पाई। वहीं, गंगा टावर के साथ जयपुरिया के सामने वाले गेट पर सहमति बन पाई। वहीं, वार्ड नम्बर 72 के निगम पार्षद मनोज गोयल द्वारा सड़क व सरकारी जगहों पर अतिक्रमण, चैन स्नैचिंग और इलाके को नशा मुक्त करने के लिए थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित को कहा गया। जिसके प्रतिउत्तर में थाना प्रभारी द्वारा जल्दी ही इस विषय में करवाई करने का आश्वासन दिया गया और क्षेत्र के लोगों से मदद मांगी गई।

पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा शुरू करवाया गया यह अभियान दिखाता है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में कानून व्यवस्था सही रहे, इसके लिए सरकार पुलिसिंग में जन सहयोग को भी बढ़ावा दे रही है और उनके सरजमीनी विचारों को आमंत्रित कर रही है। इसलिए निश्चय ही अपराध रोकने में मदद मिलेगी। अगर पुलिस थाना, चौकी को छोड़कर अपना अधिक समय क्षेत्र की सड़कों पर दें, तो शायद काफी हद तक चेन स्नैचिंग की वारदातों पर अकुंश लग सकता है। सड़कों पर पुलिस न होने के चलते लुटेरों और वाहन चोरों के हौंसले बुंलद है।

जिस कारण कहीं न कहीं अब थानों में भी पहले की अपेक्षा फोर्स बढ़ा दी गई है। क्योंकि जब पुलिस सड़कों पर होती है तो कहीं न कहीं खौफ जरुर दिखता है। खाकी के दो रुप है, जहां एक ओर जनता में सुरक्षा की भावना पैदा होती है तो वहीं बदमाशों में इसका खौफ भी नजर आता है। स्थानीय प्रबुद्ध लोगों की बातों को सुनकर थाना प्रभारी ने गश्त बढ़ाने और सुरक्षा देने का वायदा किया। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस के कार्यों में आप सभी भी अपना सहयोग दें। दुकानों पर सीसीटीवी कैमरें जरुर लगवाए और कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामाग्री दिखाई देती है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।