पारिवारिक होली मिलन में कवि सम्मेलन कर मनाया होली मिलन समारोह

  • कवियों ने देशभक्ति से लेकर होली के पावन पर्व अपनी कविताओं से श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

गाजियाबाद। होली के पावन पर्व पर रविवार को लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में सिविल डिफेंस के सौजन्य से पारिवारिक होली मिलन के रूप में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में कवियों ने देशभक्ति से लेकर होली के पावन पर्व अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। हिंदी भवन के हॉल में कवियों को श्रोताओं ने जमकर तालियां से स्वागत किया। सिविल डिफेंंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल के नेतृत्व में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ ने कवि सम्मेलन का दीप प्रज्जवलित करते हुए शुभारंभ किया।

इस दौरान एडीएम सिटी बिपिन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह,अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव,एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह,परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित,अपर नगर मजिस्ट्रेट निखिल चक्रवर्ती,प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह,सुभाष गर्ग महामंंत्री हिंदी भवन,डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल,डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम,दिव्यांशु अग्रवाल एवं पत्रकारों और कवि सम्मेलन में पधारे महिला,पुरूषों ने जमकर आनंद लिया।

प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि डॉ. प्रवीण शुक्ल ने मंच संचालन किया। हास्य रस के कवि अनिल अग्रवंशी,रसिक गुप्ता,श्रृंगार कवियत्री डॉ.मधु मोहिनी उपाध्याय, गीतकार दिनेश रघुवंशी ने अपनी कविताओं से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भव्य कवि सम्मेलन में श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाकर कवियों का स्वागत किया। सिविल डिफेंस के चीफ  वार्डन ललित जायसवाल ने कवि सम्मेलन में आए सभी अतिथियों एवं कवियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया। डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम ने कवि सम्मेलन के समापन पर सभी अतिथि,कवि एवं सिविल डिफेंस के वार्डन का धन्यवाद किया। इस दौरान सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ने होली मिलन के रूप में गुलाल लगाकर बधाई दी। इस दौरान डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल,बनवारी लाल,डिविजनल वार्डन राजेंद्र शर्मा, एके ठाकुर, सुधीर कुमार, रमन सक्सेना, सुनील गर्ग, मुकेश शर्मा, अशोक कुमार, सौरभ त्रिपाठी आदि कवि सम्मेलन में उपस्थित रहे।