समाज में आपसी सदभाव एवं एकता की कमी: बीके शर्मा

गाजियाबाद। भविष्य की चुनौतियों से निपटने और ब्राह्मण समाज को एकजुट करने के मकसद से रविवार को ब्राह्मण पंचायत आयोजित की गई। इस दरम्यान वक्ताओं ने विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण समाज को आज चिंतन-मनन करने की जरूरत है। इस समाज के प्रति अक्सर गलत कटाक्ष किए जाते हंै। जिसका पुरजोर विरोध होना जरूरी है। समाज में आपसी सदभाव एवं एकता की कमी है। आपसी संबंध को मजबूत कर आगे बढना होगा। युवा पीढ़ी को दिशाहीन होने से भी बचाने की जरूरत है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा ब्राह्मण समाज की उपेक्षा की जा रही है। यह चिंताजनक है। सरकार को अपना रवैया बदलना होगा। इस अवसर पर बाल किशन शर्मा, पं. प्रमोद शर्मा, आरडी शर्मा, केके शर्मा, नानक चंद शर्मा, राकेश शर्मा, अशोक भारतीय, आचार्य मनीष शर्मा, बीके शर्मा आदि मौजूद रहे। अंत में श्रीभगवान ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।