जीवन अनमोल है वाहन चलाते समय नियमों का पालन जरुरी: राकेश कुमार सिंह

-सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2023 का शुभारंभ

गाजियाबाद। सड़क सुरक्षा माह जनवरी 2023 का गुरुवार को गुरूकुल दी स्कूल में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा का प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन करें और दूसरों की भी इस के लिए प्रेरित करें। जब भी आप सड़क पर करते हैं तो आपकी जान आपके हाथों में है। इसलिए यातायात नियमों का पालन करें और जब भी दुपहिया वाहन से निकले तो हेलमेट अवश्य लगाएं और अगर कार से निकल रहे हैं सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें।

हमारा उद्देश्य है कि सड़क हादसे को हम लोग कम कर सकें इसलिए आपका सहयोग बेहद आवश्यक है इसलिए यातायात नियमों का पालन जरूर करें। इसके उपरांत उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ कांशीराम राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ श्रीमती अर्चना वर्मा तथा अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) रामानन्द कुशवाहा, आरटीओ अरूण कुमार, आरटीओ (प्रवर्तन) केडी सिंह गौर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

एआरटीओ (प्रवर्तन) राघवेन्द्र सिंह ने उपस्थित जन समूह को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। राहुल श्रीवास्वत, एआरटीओ (प्रशासन) द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सड़क सुरक्षा विषय पर सूक्ष्म उद्बोधन कर यातायात नियमों से अवगत कराया गया तथा सड़क सुरक्षा माह में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी और सभी स्कूल प्रबन्धन से अपील की गयी कि वे सड़क सुरक्षा माह के अंर्तगत विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम करते छात्र-छात्राओं सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करें। अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) रामानन्द कुशवाहा द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जो भी कार्यदायी संस्था है, वह संयुक्त रूप समन्वय करते हुए कार्य करें, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। आरटीओ (प्रवर्तन) केडी सिंह गौर द्वारा अपने सम्बोधन में स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया, जिसमें उनकी जिज्ञासाओं को जाना और उनको अवगत कराया कि सड़क सुरक्षा यातायात नियमों को अपने जीवन में कार्य संस्कृति के रूप में विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

आरटीओ अरूण कुमार द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित युवा हमारे देश का भविष्य और हमारे रोल मॉडल है, आपके द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों का जो पालन किया जायेगा, उससे अन्य सभी लोग भी प्रेरित सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे। साथ ही साथ परिवहन निगम के ऐसे चालक जिनके द्वारा विगत 5 वर्षों में कोई दुर्घटना नहीं की गयी, ऐसे सभी 12 चालकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मनोज कुमार मिश्रा, राजेश्वर कुशवाहा, मनोज कुमार एआरटीओ (प्रवर्तन), लोक निर्माण विभाग, गुरूकुल दी स्कूल प्रधानाचार्य गौरव बेदी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक एनके वर्मा, रामलवट सहित जनपद 50 वाहन विक्रेता डीलर्स, 50 एनसीसी कैडेट्स एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों सहित लगभग 600 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।