मण्डी शुल्क का विरोध रहेगा जारी, होगा आंदोलन: संजय गर्ग

-किराना कमेटी गाजियाबाद के नेतृत्व में व्यापारियों ने निकाला पैदल मार्च

गाजियाबाद। राज्य सरकार द्वारा मंडी शुल्क लागू होने को लेकर व्यापारियों में आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है। किराना कमेटी गाजियाबाद के नेतृत्व में व्यापारियों का लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान सैकड़ो व्यापारियों ने किराना मंडी में हाथों में तख्ती लिए सरकार के खिलाफ पुरजोर प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकाला। कमेटी अध्यक्ष संजय गर्ग ने बताया कि अगर कानून का वापस नही लिया गया तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा। मंडी शुल्क हटा कर दोबारा उसको लागू किए जाने का फैसला पूरी तरह से गलत है। जिसका व्यापारी पूरी तरह से विरोध करते हैं। मंडी अधिनियम में स्पष्ट है कि जिस प्रदेश में उत्पादन होगा, उस पर वहां मंडी शुल्क लगेगा। अब प्रदेश और देश के बाहर से आने वाले जिसों पर भी मंडी शुल्क लगेगा, जो पूरी तरह से असंवैधानिक है। इससे मंडियों में फिर से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। जितनी फीस सरकार को मिलती है, उससे कई गुना पैसा मंडी सचिव व कर्मचारियों को जाता है। इस प्रकार के कानून से भ्रष्टाचार बढ़ेगा और महंगाई भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा मंडी निदेशक का यह तुगलकी आदेश सरकार के राजस्व में तो कोई बढ़ोत्तरी नहीं करेगा बल्कि व्यापारी उत्पीडऩ और इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा देने वाला होगा। व्यापारियों की मांग है जिन वस्तुओं पर जीएसटी लागू है। उन पर दोहरे कराधान के रूप में मंडी शुल्क वसूला जाना उचित नहीं है। अत: मंडी शुल्क वसूले जाने की व्यवस्था समाप्त की जाए। इस मौके पर विनोद, महेश, अशोक शर्मा, अंकुर जैन, अकिंत गर्ग, सुशील चौहान, इन्दर जैन, विजय अग्रवाल, विकाश सिघंल, प्रदीप गुप्ता, शौरभ जैन, अर्पित गर्ग, नीरज जैन, दीपक गर्ग समेत सैकड़ों व्यापारी प्रदर्शन में शामिल रहे।