गाजियाबाद में 27 को महापौर सुनीता दयाल लेगी शपथ

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों को उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम-1959 की धारा-85 के तहत अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आगामी 27 मई को शाम साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण कराई जाएगी। इस संबंध में नगर विकास अनुभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे आगामी 27 मई को नेहरू नगर स्थित नगर निगम के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शाम को साढ़े चार बजे नवनिर्वाचित महापौर सुनीता दयाल एवं नवनिर्वाचित 100 पार्षदों को शपथ ग्रहण कराएंगी।बता दें कि दैनिक दबंग दुनिया समाचार पत्र के 22 मई के अंक में महापौर, अध्यक्ष,पार्षदों व सभासदों की इसी सफ्ताह होगी शपथ ग्रहण नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। इसलिए शनिवार को इसी सफ्ताह में शपथ ग्रहण का आयोजन होगा।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने के लिए ऑडिटोरियम में आएंगी। उन्होंने बताया कि अधिनियम के तहत दी गई शक्ति के अधीन नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों को मंडलायुक्त 27 मई को ऑडिटोरियम में शपथ दिलाएंगी। नगर आयुक्त द्वारा अपने स्तर से निर्धारित समय पर नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण कराए जाने के पश्चात ली गई शपथ की मूल चार प्रतियां जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी। नवनिर्वाचित महापौर व पार्षद कुछ इस प्रकार से शपथ लेंगे। शपथ में मैं–जो नगर निगम का महापौर व पार्षद निर्वाचित विकास समिति का सदस्य संयोजित हुआ है, ईश्वर की शपथ लेता हूं, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा,मैं भारत की प्रभुता और अखंडता को बनाए रखूंगा और जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं, उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक पालन करूंगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों के अलावा निकायों की 26 व 27 मई को शपथ ग्रहण कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि शासनादेश एवं नगर पालिका परिषद अधिनियम-1916 की धारा-43घ में दी गई शक्ति के अधीन जनपद की नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं निर्वाचित सभासदों को शपथ दिलाने के लिए एसडीएम एवं डिप्टी कलेक्टर को शपथ ग्रहण की तारीख व समय और स्थान निर्धारित किया गया हैं। इसके तहत नगर पालिका परिषद लोनी की अध्यक्ष एवं सभासदों को आगामी 27 मई को अपरान्ह नगर पालिका परिषद सभागार में एसडीएम लोनी शाल्वी अग्रवाल शपथ ग्रहण कराएंगी। नगर पालिका परिषद मोदीनगर के अध्यक्ष व सभासदों को 27 मई को पूर्वान्ह परिषद सभागार में एसडीएम संतोष कुमार राय शपथ ग्रहण कराएंगे। नगर पालिका परिषद मुरादनगर के अध्यक्ष व सभासदों को आगामी 26 मई को पूर्वान्ह परिषद सभागार में उप जिलाधिकारी चंद्रेश कुमार सिंह शपथ दिलाएंगे।

नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर के अध्यक्ष व सभासद को 26 मई को अपरान्ह सभागार में एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह शपथ ग्रहण कराएंगे। नगर पंचायत पतला व नगर पंचायत निवाड़ी के अध्यक्ष व सभासदों को मोदीनगर एसडीएम संतोष कुमार राय 26 मई को अपरान्ह व पूर्वान्ह में नगर पंचायत सभागार में शपथ ग्रहण कराएंगे। नगर पंचायत डासना के अध्यक्ष व सभासदों को 26 मई को पूर्वान्ह पंचायत सभागार में उप जिलाधिकारी निखिल चक्रवर्ती शपथ ग्रहण कराएंगे। नगर पंचायत फरीदनगर के अध्यक्ष व सभासदों को उप जिलाधिकारी चंद्रेश कुमार सिंह 26 मई को अपरान्ह नगर पंचायत सभागार में शपथ दिलाएंगे।