तीन दिन की ट्रेनिंग पर नगर आयुक्त गए तमिलनाडु

गाजियाबाद। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 को लेकर गाजियाबाद और प्रयागराज नगर निगम के नगर आयुक्त स्पेशल ट्रेनिंग के लिए तमिलनाडू गए है। गाजियाबाद नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ ने बताया कि ट्रेनिंग 17 से लेकर 20 जनवरी तक चलेगी। यह एक तरह से सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल आदि के बिंदुओं पर फोकस ट्रेनिंग होगी। इस संबंध में निकाय निदेशक नेहा शर्मा की ओर से यूपी के दो नगर आयुक्त को स्पेशल ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। स्टेट मिशन डायरेक्टर एसबीएम अर्बन विभाग की ओर से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए प्लानिंग तैयार की गई है। ताकी सॉलिड वेस्ट को जीरो वेस्ट में बदला जा सके। इसके लिए ही प्रदेश सरकार हर साल अधिकारियों के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार करती है।

इसी क्रम में इस बार गाजियाबाद नगर निगम और प्रयागराज के नगर निगम के नगर आयुक्त को स्पेशल ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। ट्रेनिंग में किस तरह से नगर निगम को फाइनेंस मजबूत किया जाए। इसके लिए भी टिप्स दिए जाएंगे। दरअसल प्रदेश के कई ऐसे नगर निगम है जहां एसबीएम चल रहा है। ऐसे में कई नगर निगम ऐसे है जहां आर्थिक तौर पर कमजोर है। उन्हें और मजबूत बनाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। नगर आयुक्त के ट्रेनिंग पर चले जाने के चलते अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव पर नगर आयुक्त का चार्ज रहेगा। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ तीन दिन तमिलनाडु में ट्रेनिंग पर रहेंगे। इसके बाद वह दो दिनों के लिए दिल्ली में आने वाली कार्यशाला में शरीक होंगे। इस तरह से शहर से पांच दिनों के लिए बाहर रहेंगे। ऐसे में अब नगर आयुक्त का चार्ज तब तक अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव के पास रहेगा।