डेंगू के खिलाफ नगर निगम का महा अभियान शुरू

-वृहद स्तर पर फागिंग तथा एंटी लारवा का होगा छिड़काव
-राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर टीम को किया प्रोत्साहित

गजियाबाद। नगर निगम का डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों के विरुद्ध महा अभियान शुरू हो गया है। जिसके क्रम में शुक्रवार सुबह 6 बजे कवि नगर रामलीला ग्राउंड में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, शहर विधायक अतुल गर्ग, मेयर आश शर्मा, नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़, सीएमओ की उपस्थिति में निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन जागरूकता के लिए प्रदर्शन किया गया। नगर निगम के सहयोग के लिए सिविल डिफेंस, कई एनजीओ भी आगे आई हैं। जोकि शहर में बढ़ रहे डेंगू मलेरिया के स्थानों पर फागिंग कराने तथा एंटी लारवा छिड़काव कराने में सहयोग करेंगी।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि रोस्टर बनाकर सभी जोनों में फागिंग तथा एंटी लारवा का महा अभियान चलाना है। जिसके क्रम में 150 छोटी फागिंग मशीन, 10 बड़ी फागिंग मशीन, 110 एंटी लारवा छिड़काव स्प्रे मशीन, द्वारा डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों के विरुद्ध महाअभियान का प्रदर्शन किया गया। जिसके प्रथम चरण में कवि नगर जोन के क्षेत्रों में जहां पर डेंगू मलेरिया के मामले सामने आए हैं। फॉगिंग एंटी लारवा का बृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।

राज्यमंत्री, विधायक, मेयर द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीम को बेहतर कार्य करने के लिए मोटिवेट किया गया। जिसमें सिविल डिफेंस, एसबीएम टीम तथा एनजीओ के पदाधिकारियों को अपना ध्यान रखते हुए बेहतर कार्य करने के लिए उत्साहित किया। उनके द्वारा नगर निगम का सहयोग किए जाने पर मेयर व नगर आयुक्त ने आभार व्यक्त किया। नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने बताया कि नगर निगम द्वारा वृहद स्तर पर संपूर्ण शहर में एंटी लारवा का छिड़काव तथा फागिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें पार्षदों का विशेष सहयोग निगम को प्राप्त हो रहा है। उनके द्वारा नगर निगम को जानकारी प्राप्त कराई जा रही है। जहां भी मलेरिया या डेंगू के केस प्राप्त हो रहे हैं वहां विशेष रूप से प्रतिदिन फागिंग का कार्य तथा एंटी लारवा छिड़काव का कार्य चल रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार को भी प्रतिदिन रोस्टर बनाकर सभी वार्ड में फागिंग कराने के लिए अवगत कराया गया। साथ ही प्रतिदिन का रोस्टर भी जांच करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ से समन्वय स्थापित कर ऐसे स्थान जहां पर संभावित रूप से डेंगू या मलेरिया के पेशेंट है। वहां पर विशेष अभियान चलाने के लिए भी कहा गया।

कूलर, गमले या टायर में ना एकत्र होने दे पानी
नगर निगम की ओर से मेयर और नगर आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से शहर वासियों से अपील की गई कि कहीं भी मच्छरों को पनपने का स्थान ना दिया जाए। यानी कि कूलर, गमले तथा टायर या अन्य पुराने वस्तुएं जहां पर पानी भरा हुआ रखा है। उसको खाली करें, ताकि किसी भी हालत में मच्छर पैदा ना हो। शहर में जहां नगर निगम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका डेंगू व मलेरिया के विरुद्ध लड़ाई लड़कर निभा रहा है। वही शहर वासियों को भी अपना व अपने परिवार का स्वयं ध्यान रखना है। कहीं भी एकत्र पुराने जल को तुरंत साफ करना है और साफ सफाई में सहयोग करना है।