राष्ट्रीय बालिका दिवस निबंध प्रतियोगिता आयोजित

  • बुलंदशहर जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया के मार्गदर्शन में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

उदय भूमि संवाददाता

बुलंदशहर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला पंचायत बुलन्दशहर द्वारा “उज्जवल कल के लिए बालिकाओं के सशक्तिकरण” विषय पर आनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 31 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निबंध में छात्रों ने बालिकाओं के सशक्तिकरण से होने वाले फायदे और जरूरत पर विचार व्यक्त किया। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन बुलंदशहर जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया के मार्गदर्शन में हुआ। जिला पंचायत सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया ने कहा कि बालिकाओं का सशक्तिकरण बेहद जरूरी है। जब तक बालिकाओं को उनके अधिकार नहीं मिलेंगे और समाज द्वारा उन्हें हर तरीके से संरक्षण नहीं दिया जाएगा तब तक सामाजिक विकास के लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता। अंतुल तेवतिया ने कहा कि आज हर क्षेत्र में लड़किया बेहतर प्रदर्शन कर रही है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। हम सभी को अपने घर से ही बालिकाओं के सशक्तीकरण की शुरूआत करनी होगी।

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्म जीत त्रिपाठी ने कहा कि जो अधिकार लड़कों को मिलते हैं वही समस्त अधिकार लड़कियों को मिलने चाहिये। यदि हम सब मिलकर बालिकाओं का सशक्तीकरण करेंगे तभी हम सभी का भविष्य उज्जवल होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुनील चरौरा, सोनू लोधी, नरेश चन्द व मंजू सिंह अभियंता, विनीत त्यागी अवर अभियंता, जिला पंचायत के समस्त स्टाफ,प्रतिभागी स्कूल के अध्यापक व समस्त प्रतिभागी उपस्थित रहें। जिला पंचायत की ओर से सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया व उज्जवल भविष्य की कामना की गई।