नवसंवत्सर 2080: वैश्य अग्रवाल परिवार ने दिया सामाजिक एकता का संदेश

गाजियाबाद। आमतौर पर विश्वभर में 1 जनवरी को नए साल के रूप में मनाया जाता है। लेकिन हिन्दू ज्योतिष पद्धति के अनुसार हिन्दू नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। साथ ही इस विशेष दिन पर मां भगवती के उपासना के लिए समर्पित चैत्र नवरात्रि का भी शुभारंभ हो जाता है। बुधवार से नवसंवत्सर 2080 प्रारंभ हो गया। इस उपलक्ष्य में वैश्य अग्रवाल परिवार से जुड़े सभी सदस्य महाराजा अग्रसेन चौक पर एकत्रित हुए और हिन्दू नववर्ष की बधाई देते हुए महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

अध्यक्ष अनिल कुमार जैन ने कहा महाराज अग्रसेन ने समाज की प्रगति और समाज के कल्याण के लिए काम किया। महाराज ने शांति और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया है। महाराज अग्रसेन समाजवाद राष्ट्रीय एकता मानव सेवा की प्रतिमूर्ति है। महाराजा अग्रसेन पिछड़े और गरीब लोगों की सहायता कर समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहे।
संयोजक प्रदीप गुप्ता ने कहा अग्रवाल-वैश्य समाज के शिरोमणि महाराजा अग्रसेन ने शांति व अहिंसा का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन का जन्म क्षत्रिय परिवार में हुआ था।

उन्होंने एक रुपया और एक ईंट का संदेश अग्रवाल वैश्य समाज को दिया था। ताकि किसी जरूरतमंद को मकान या दुकान बनाने की आवश्यकता हो तो वे उनकी सहायता कर उनके निर्माण कार्य को पूरा करवा सकें। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष महानंद अग्रवाल, प्रदीप आर्य, शिव कुमार गुप्ता सीए, केसी गर्ग, पीपी गुप्ता, एसके गुप्ता, राज कुमार लोहिया, अजय गोयल, राजीव गोयल, पंकज गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता, वन्दना गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, अंजु अग्रवाल, अल्का अग्रवाल ओर बहुत से लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।