शहर की सुंदरता बिगाड़ रहे मैसर्स ओयो गैलेक्सी पर नोटिस की कार्रवाई

शहर में स्वच्छता के प्रति होगा 0 प्रतिशत टॉलरेंस: महापौर

गाजियाबाद। शहर की सुंदरता बिगाड़ रहे विज्ञापन कंपनियों के खिलाफ महापौर ने कार्रवाई तेज कर दी है। एक तरफ नगर निगम शहर शहर की सौंदर्यता बढ़ाने पर काम कर रहा है। वहीं विज्ञापन कंपनी शहर की सुंदरता को बिगाड़ने का करने से बाज नही आ रही है। गुरुवार को शहर भ्रमण के दौरान महापौर सुनीता दयाल ने देखा कि शहर में पिलर पर पेंटिंग्स के ऊपर कंपनियों द्वारा ऐड करने के लिए पर्चे चिपका दिए हैं। जिससे पिलर पर बनी सुंदर आकृति के ऊपर अपना पर्चा चिपका रखा है। जिससे शहर में सौन्दर्यकरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

जिसका महापौर ने तत्काल फोटो लिया और स्वास्थ्य अधिकारी को फोन कर शहर में स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के लिए पिलर पर और अंडरपास पर पेंटिंग्स बनवाई गई है और उसके ऊपर लोग ऐड के लिए पाम्पफ्लेट लगा कर पेंटिंग खराब कर रहे है, तत्काल प्रभाव से इन कंपनियों पर जुर्माना करते हुए कार्यवाही की जाए और जुर्माना जमा न करने की स्थिति में एफआईआर की कार्रवाई की जाए। महापौर के निर्देश पर नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार द्वारा नोटिस की कार्यवाही करते हुए मैसर्स ओयो गैलेक्सी प्लाजा सेक्टर-3 वसुंधरा पर जुर्माने की कार्यवाही कर एवं जुर्माना जमा न करने पर एफआईआर की कार्यवाही के निर्देश दिए।

साथ ही सभी जोनल सेनेटरी ऑफिसर एवं मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया कि इस तरह कोई भी कम्पनी पाम्पफ्लेट चिपकाती है, जिससे शहर के सौंदर्यीकरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तो जुर्माना वसूला की कार्यवाही की जाए एवं जुर्माना न करने की स्थिति में एफआईआर की कार्यवाही करें।