23 जनवरी को मानव श्रृंखला निर्माण की दिलाई जाएगी शपथ

-सड़क सुरक्षा, मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह को लेकर डीएम ने की बैठक

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आगामी 23 जनवरी को जयंती पर मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर,एआरटीओ (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार मिश्रा,प्रभारी अधिकारी एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार,नगर निगम के अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक विकास कुमार सिंह,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा, रोडवेज के एआरएम एनके वर्मा आदि अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं आम लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए सहभागिता सुनिश्चित कराएं। जनपद में तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाए। इसमें एनजीओ,स्वयंसेवी संस्थाओं, आरडब्लूए, सामाजिक संगठनों,औद्योगिक संगठनों,व्यापारिक संगठन, स्कूल,डिग्री कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान आदि के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता निभाएं। जिससे एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित हो सकें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद में सड़क सुरक्षा माह के दौरान जनपद वासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा निरंतर स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

शासन के निर्देश के क्रम में आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाने को लेकर बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन न हो एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें।मानव श्रृंखला निर्माण कार्यक्रम विशाल स्तर पर भारत वर्ष में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा हैं। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए।सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं मानव श्रृंखला में स्कूलों के छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों, एनजीओ, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस, स्काउट गाइड, आरडब्ल्यूए, सिविल डिफेंस, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, व्यापारिक संगठन, औद्योगिक संगठन एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए।

जिलाधिकारी ने एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा को निर्देश दिए कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाई जाए।  कोई अप्रिय घटना न होने पाए। उन्होंने सभी एसडीएम को तहसील और बीडीओ को ब्लॉक स्तर पर नोडल बनाते हुए इसकी जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को छात्रों एवं अध्यापकों को अपने संबंधित स्कूल, कॉलेज के सामने सड़क पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराने के निर्देश दिए। मानव श्रृंखला के प्रतिभागी सड़क सुरक्षा संबंधी बैनर,तख्तियां, पंपलेट्स से जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करेंगे। मानव श्रृंखला के रूट में जितने भी शासकीय व अशासकीय कार्यालय आएंगे। उन सभी के अधिकारी व कर्मचारी मानव श्रृंखला में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह में सभी समाचार पत्रों के माध्यम व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर निगम की कूड़ा गाडिय़ों पर सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधी स्टेक होल्डर्स विभागों को निर्देशित किया गया कि जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए जाए। जनपद में चिन्हित 16 ब्लैक स्पॉट पर कार्रवाई करें। एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह ने अवगत कराया कि चिन्हित 16 ब्लैक स्पॉट पर लघु टिप्पणी प्रस्तुत की गई।

जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया ब्लैक स्पॉट पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करते हुए चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह में लघुकालिक सुधारात्मक कार्यों को पूरा किया जाए। एनएचएआई के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि एनएच-9 पर स्लिप रोड न होने के कारण जाम की समस्या एवं दुर्घटनाएं घटित होती है। इस रोड का जल्द सर्वे कर स्लिप रोड का निर्माण कराया जाए।