नगर निगम संभव जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी जनता की शिकायत

गाजियाबाद। नगर निगम सभागार में मंगलवार को आयोजित संभव जनसुनवाई में 41 समस्याएं शहर से प्राप्त हुई।
संभव दिवस में इस बार मेयर सुनीता दयाल के शामिल होने की संभावना थी। मगर वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई। संभव दिवस प्रत्येक मंगलवार को सुबह दस बजे से लेकर दो बजे तक आयोजित किया जाता है। संभव में अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, शिवपूजन यादव, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह, तथा कई अनय अधिकारी भी मौजूद रहे। जिसमें अधिकांश शिकायतें अवैध अतिक्रमण की प्राप्त हुई है। निर्माण विभाग चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

संभव के अंतर्गत 10 शिकायतें स्वास्थ्य विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिसमें साफ-सफाई को लेकर समस्याएं प्राप्त हुई। समस्या के निस्तारण के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।  प्रमुख शिकायतों में विवेकानंद नगर की प्राप्त हुई। यहां लोगों ने मनीराम शर्मा पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेन रास्ते पर ही अतिक्रमण कर बाथरूम बना दिया है। जिस कारण आम लोगों को परेशानी होती है। लोगों ने मांग की नगर निगम इस प्रकरण की जांच करें और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें। जलकल विभाग की शिकायतों के अलावा अन्य स्ट्रीट लाइट आदि संबंधी शिकायत भी दर्ज की गई है। जिसका समाधान मौके पर किया गया।