पैसिफिक मॉल में स्पा की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

  • डीसीपी की स्पेशल फोर्स ने की छापेमारी की कार्रवाई
  • 38 युवक-युवती और 18 स्पा संचालकों गिरफ्तार

गाजियाबाद। मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए 99 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है और 5 युवक और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है। यह 8 स्पा सेंटर के मैनेजर हैं। बाकी 58 युवतियों को पीड़ित मानकर छोड़ दिया गया। लिंक रोड़ थाने में सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया है। छापेमारी की कार्रवाई एक लाख रुपए कैश, बड़ी संख्या में मोबाइल, रजिस्टर, डायरी, कपड़े और आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया है।

डीसीपी (ट्रांस हिंडन) विवेक चंद्र यादव ने बताया कुछ दिन पूर्व शिकायत मिली की पैसिफिक मॉल में संचालित स्पा सेंटर में अनैतिक कार्यों का संचालन हो रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक टीम बनाई गई। शिकायत की पुष्टि के लिए टीम को पैसिफिक मॉल में ग्राहक बनाकर भेजा गया। मामले की पुष्टि होने पर डीसीपी ने पुलिस लाइन से फोर्स मंगाकर एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह के साथ बुधवार रात को छापेमारी की कार्रवाई की गई।

स्पा सेंटरों पर मसाज और थेरेपी की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। ग्राहक को आकर्षक मसाज के नाम पर लुभाकर इस सेंटर तक लाया जाता था। फिर सेंटर के केबिन में पहुंचते ही लड़कियां सब कुछ ऑफर कर देती थीं। एक ग्राहक से 3 से 5 हजार रुपए तक चार्ज वसूलते थे। जो लड़कियां यहां पर काम कर रही थीं, उन्हें प्रति ग्राहक की एवज में कमीशन मिलता था। जांच में पता चला कि यह लड़कियां घर पर ब्यूटी पार्लर या कॉल सेंटर में नौकरी करने की बात कह कर निकलती थी। पैसिफिक मॉल के अंदर अलग-अलग हिस्से में स्पा सेंटर चल रहे थे। इनमें एस-2 थेरेपी सेंटर, रॉयल थेरेपी सेंटर, स्वादिका थैरेपी सेंटर, द हैवन थेरेपी सेंटर, राज थेरेपी सेंटर, अरुमा थेरेपी, अरमान थेरेपी व रुद्रा थेरेपी सेंटर थे।

डीसीपी ने बताया कि यहां से 60 लड़कियां और 39 लड़कों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में ऐसी लड़कियां हैं, जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। ऐसी लड़कियों को इस केस में पीड़ित बनाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। जो लड़कियां अपनी मर्जी से इसमें शामिल हैं, उनके और स्पा सेंटर संचालकों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का केस दर्ज कर लिया गया है। 8 स्पा सेंटर पर हुई कार्रवाई में 38 युवक-युवती और 18 स्पा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है।

सोशल मीडिया का सहारा लेकर बुलाते थे ग्राहक

पुलिस की छापेमारी में पकड़े जाने वालों में तीन युवक दिल्ली के वकील बताए गए हैं। कई और भी हाईप्रोफाइल लोग हैं। जिन्हें छुड़ाने के लिए रात भर थाना लिंक रोड पर भीड़ जुटी रही। कई लोगों ने सिफारिश लगाई तो कईयों ने रुपए देकर छुड़ाने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने बिना किसी के दबाव में आकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। डीसीपी की इस कार्रवाई से स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा करने वालों में भी हड़कंप मच गया है। डीसीपी की इस कार्रवाई ने एक संदेश दे दिया। गलत काम में किसी की ना तो सिफारिश काम आएगी और ना ही रुपए काम आएगा। पैसिफिक मॉल के पास ही महाराजपुर पुलिस चौकी है। जिनकी नाक के नीचे यह सब हो रहा था। यही वजह रही कि डीसीपी ने थाना पुलिस को बिना सूचित किए ही पुलिस लाइन से फोर्स मंगाकर अचानक छापेमारी की कार्रवाई की। थाना लिंक रोड की पुलिस को छापा मारने तक कानों कान खबर नहीं लगी। उन्हें जब पता चला जब डीसीपी अपनी टीम के साथ स्पा सेंटरों के अंदर दाखिल हो चुके थे। महाराजपुर पुलिस चौकी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध सामने आने पर डीसीपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने स्पा सेंटर से रजिस्टर और कुछ डायरी भी बरामद किया है।