संभव कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों का जल्द करें निस्तारण: डॉ.नितिन गौड़

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में मंगलवार को आयोजित संभव कार्यक्रम में निगम से संबंधित लोगों ने 11 शिकायतें दर्ज कराई। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने लोगों की समस्याएं सुनने के बाद इनका जल्द निस्तारण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ ने अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव,चीफ इंजीनियर एनके चौधरी,मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ.संजीव सिन्हा,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश कुमार,उद्यान प्रभारी डॉ.अनुज कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी,जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता योगेंद्र यादव आदि की मौजूदगी में संभव कार्यक्रम के दौरान शहर की समस्याएं सुनी। नगर आयुक्त का वसुंधरा जोन क्षेत्र के लोगों ने शिकायतों का तत्काल निस्तारण किए जाने पर उनका फूलों का गुलदस्ता देकर धन्यवाद प्रकट किया। सूर्यनगर स्थित पार्क की साफ-सफाई नहीं होने की शिकायत की गई।इस पर नगर आयुक्त न उद्यान प्रभारी को तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
वैशाली, गोविंदपुरम, नंदग्राम, भाटिया मोड़ आदि क्षेत्रों से आए लोगों ने नगर आयुक्त के समक्ष समस्याएं रखी।इस पर नगर आयुक्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसकी फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में जो भी समस्याएं लोगों द्वारा बताई जा रही है।उनका तत्काल निस्तारण करने की कार्रवाई संबंधित विभाग द्वारा की जाए।