उद्यमियों की समस्याओं एवं शिकायतों का तत्काल करें निवारण: नरेन्द्र कश्यप

– औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने को लेकर राज्यमंत्री ने की बैठक

गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए कि जिला उद्योगों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। ऐसे में जिले में औद्योगिक गतिविधियां संचालित कराएं। राज्यमंत्री ने 1.02 करोड़ रुपए के चेक भी वितरित किए। शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने अधिकारियों के साथ एक जनपद-एक उत्पाद से जुड़े उद्यमियों एवं जिला स्तरीय उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जनपद गाजियाबाद औद्योगिक दृष्टि से पूरे प्रदेश का महत्वपूर्ण जनपद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी औद्योगिक विकास को लेकर बहुत ही गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक औद्योगिक विकास संभव हो सके।

राज्य मंत्री ने उद्योग बंधु की बैठक में उपस्थित उद्यमी प्रतिनिधियों की समस्याओं का गहनता के साथ अनुश्रवण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उद्योगों से जुड़ी हुई समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनपद के ओडीओपी उत्पाद से जुड़े उद्यमियों के साथ संवाद किया गया एवं शासन द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद योजना के माध्यम से उद्यमियों को बैंकों द्वारा प्रदान की जा रही ऋण सुविधाओं के विषय में अवगत कराया गया। ओडीओपी वित्त पोषण योजना के लाभार्थियों को जनपद में अपनी इकाई स्थापित करने के लिए अनिल मोहन को 80 लाख रुपए एवं शिल्पी गुप्ता को 32 लाख रुपए के ऋण का चेक प्रदान किया गया।
बैठक में उपस्थित उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठनों ने राज्य मंत्री से अनुरोध किया कि जनपद में इंजीनियरिंग गुड्स एवं मेटल प्रोडक्ट्स के अतिरिक्त टेक्सटाइल श्रेणी की काफी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं एवं भविष्य में भी टेक्सटाइल श्रेणी में उद्यमी इकाई लगाने हेतु इच्छुक हैं। अत: जनपद के ओडीओपी उत्पाद में इंजीनियरिंग गुड्स एवं मेटल प्रोडक्ट्स तथा टेक्सटाइल को भी शामिल किया जाए।

राज्य मंत्री द्वारा उक्त प्रस्ताव को शासन में रखे जाने के लिए उद्यमियों को आश्वस्त किया गया। राज्य मंत्री द्वारा उक्त प्रकरण एजेंडा से निक्षेपित के जाने का निर्णय लिया गया। सौर ऊर्जा मार्ग ब्रिज बिहार नाले के ऊपर पुलिया के निर्माण के संबंध में उप महाप्रबंधक यूपीएसआईडीए निर्माण खंड गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त पुलिया के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करा लिया गया है जो 01 सप्ताह के अंदर मुख्यालय यूपीसीडा कानपुर को स्वीकृति के लिए प्रेषित किया जाएगा। उद्यमियों द्वारा बताया गया कि 1 अक्टूबर, 2022 से औद्योगिक इकाइयों में संचालित डीजी सेट को पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है ऐसी स्थिति में औद्योगिक इकाइयों को विद्युत आपूर्ति 24 घंटे होना अनिवार्य है। इंद्रप्रस्थ योजना पॉकेट बी लोनी के संबंध में मुख्य अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त क्षेत्र में कार्य कराए जाने हेतु रू 55.00 लाख का एस्टीमेट स्वीकृत किया जा चुका है। इंद्रप्रस्थ योजना पॉकेट बी के उद्यमियों द्वारा कब्जा दिए जाने का अनुरोध किया गया।

बैठक में उपस्थित उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों के गेट के बाहर अनैतिक रूप से ठेकेदारों द्वारा मालवाहको से जबरन नगर निगम पार्किंग शुल्क के नाम पर वसूली की जा रही है। बैठक में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान, राकेश झा क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी, रितेश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी पुलिस कवि नगर, मुख्य अभियंता गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, राकेश कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ईएसआईसी डॉ0 सुनीता सिंह, निदेशक कारखाना आलोक कुमार सिंह सहायक निदेशक कारखाना, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राहुल श्रीवास्तव एवं जनपद के औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों तथा उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। राज्य मंत्री द्वारा नेहरू नगर में कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर एवं विद्यालय स्तर पर संचालित की जाने वाली समस्त गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल की गयी। निरीक्षण में उन्होंने वहां पढ़ाए जा रही पाठ्य वस्तु में से छात्राओं से प्रश्न पूछे जिसका सभी बच्चों ने बहुत उत्साहित होकर संतोषजनक जवाब दिए। राज्य मंत्री द्वारा नगर निगम की माता कॉलोनी वार्ड नंबर-04 मलिन बस्ती में जाकर सर्वप्रथम डॉक्टर बीआर अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।