ओयो होटल में खत्म हुआ सोशल मीडिया का प्यार

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित ओयो होटल में एक महिला की उसके प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी एटीएम से रुपए निकालने का हवाला देकर वहां से फरार हो गया। महिला पिछले करीब 3 दिन से घर से लापता थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वजह स्पष्ट नही हो पाई है। पुलिस ने ओयो होटल में दिए गये आधार कार्ड के आधार पर युवक की तलाश शुरु कर दी है। महिला का व्हाट्स गु्रप के जरिए युवक से संपर्क हुआ था।

मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित मेरठ रोड़ हाइवे किनारे आईटीएस डेंटल कॉलेज के सामने होटल रेजिडेंसी (ओयो) में रविवार रात करीब 8.30 बजे गौतम सिंह निवासी गांव अमराला भोजपुर अपनी प्रेमिका रचना (44) निवासी गांव निवाडा बागपत को लेकर पहुंचा। सोमवार सुबह करीब 9.12 बजे गौतम सिंह होटल के रिसेप्शन पर यह कहकर निकला कि वह एटीएम से रुपए निकालने जा रहा है। उसके बाद वह वापस नही लौटा। दोपहर बाद जब सफाई कर्मी कमरे की सफाई करने कमरें पहुंचे तो महिला का शव बेड पर पड़ा हुआ था। जिसके बाद सफाई कर्मी ने घटना की सूचना रिसेप्शन पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरु कर दी। महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है। प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की गई है। कमरे से कोई संदिग्ध वस्तु भी बरामद नही हुआ है।

मृतका रचना का पति राजकुमार बागपत जिले में एक ईंट भ_े पर मजदूरी का काम करता है। रचना एक महिला सहायता समूह (एनजीओ) से जुड़ी हुई थी और रोजाना नौकरी के लिए बागपत पुलिस लाइन के पास एक ऑफिस में जाती थी। 23 दिसंबर की सुबह महिला नौकरी पर निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। 25 दिसंबर को पति राजकुमार ने बागपत कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई।

सोमवार दोपहर गाजियाबाद पुलिस के जरिए राजकुमार को पत्नी रचना की डेडबोडी होटल में मिलने की सूचना मिली। जांच में पता चला की रचना के मोबाइल नंबर से रविवार देर रात में यूपी 112 पर कॉल की गई थी। ऐसे में पुलिस मान रही है कि रचना का अपने बॉयफ्रेंड से होटल में झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना देने के लिए फोन किया होगा। लेकिन पुलिस से बात नही हो पाई और युवक ने उसकी हत्या कर दी होगी। एसीपी (सदर) आकाश पटेल ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आधार कार्ड और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की पहचान कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।