आईटीएस मोहन नगर और त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन

गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस कैंपस में गाजियाबाद एवं त्रिपुरा यूनिवर्सिटी (सेंट्रल यूनिवर्सिटी) के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमैंट के बीच बुधवार को एकेडमिक एंड कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोनो संस्थानों के बीच हुए मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) समझौते के अनुसार दोनो संस्थान आपस में एकेडमिक एवं कल्चरल उत्थान के लिए आपसी सहयोग के साथ काम करेंगे। समय समय पर दोनों संस्थानों के छात्र एवं शिक्षक एक दूसरे संस्थानों में जाकर अपना विचार, एकेडमिक और कल्चरल कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे और मजबूती से एक दूसरे को सफल एवं समृद्ध बनाने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर आईटीएस मोहन नगर की ओर से निदेशक डा वी एन बाजपेई, आईटीएस स्कूल ऑफ मेनेजमेंट की निर्देशिका डॉ तिमिरा शुक्ला, एमबीए चेयरपर्सन डा सुनील कुमार यादव, शिक्षक गण, एमबीए के छात्र और त्रिपुरा युनिवर्सिटी से आए हुए तीन शिक्षक प्रतिनिधि क्रमश: प्रो. देवर्षि मुखर्जी, हेड डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, त्रिपुरा यूनिवर्सिटी, डा निर्मल्य देवनाथ एवं मिस पौलमी राय, त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के 51 छात्र छात्राएं मौजूद रहें।

दोनो संस्थानों के छात्र-छात्राओं के बीच मैनेजमेंट गेम्स एवं अन्य शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। दोनो संस्थानों के छात्र एवं छात्राएं काफी प्रसन्न और उत्साहित थे। दोनो संस्थानों के बीच स्मृति चिन्ह आदान प्रदान किए गए। आईटीएस-द एजूकेशन ग्रुप के चैयरमैन डा आरपी चड्ढा ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और शुभ कामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि ये एक ऐसी व्यवस्था है जो न सिर्फ छात्रों का शैक्षणिक स्तर पर विकास करती है, बल्कि उन्हें दूसरी संस्कृति को समझने का भी अवसर प्रदान करती है। इससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने दोनो संस्थानों के समुचित विकास और आपसी सहयोग का आश्वासन दिया और आयोजको का मनोबल बढ़ाया।