स्वच्छ सर्वेक्षण 2023: सैंड आर्ट से दिया स्वच्छता सर्वेक्षेण का अनूठा संदेश

-शिप्रा मॉल में रीसायकल से बनाया गया सुंदर सेल्फी प्वाइंट

गाजियाबाद। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की प्रेरणा से एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास के नेतृत्व में शिप्रा मॉल पर स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नगर पालिका परिषद के सानिध्य में सैंड आर्ट के माध्यम से शानदार सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। यह सेल्फी प्वाइंट युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बनारस से आए रूपेश कुमार ने कचरा प्रबंधन का संदेश देने के लिए रीसायकल से सेल्फी प्वाइंट बनाया। एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी नगर पालिकाओं ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

उन्होंने बताया कि पॉलिथीन बैग, प्लास्टिक की बोतलें, अखबार, खाली डिब्बे, रैपर और पैकिंग कार्टन सबसे आम सामान हैं जो बिन में जाते हैं। लेकिन कचरा और बेकार सामग्री का बेहतर उपयोग किया जा सकता है। बेकार सामग्री से कला और शिल्प बना सकते हैं। साथ ही स्थानीय लोगों से सड़क पर इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों से आग्रह किया कि वे सड़क पर रखे हरे और नीले कूड़ेदान में कचरा फेंके। ताकि गंदगी से होने वाले बीमारी से हमलोगों का जीवन प्रभावित ना हो। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को लेकर नगर पालिका अपनी रैंकिंग को सुधारने की हर संभव कोशिश कर रही है।

इसको लेकर कई जगहों पर जागरूकता अभियान के साथ-साथ स्वच्छता अभियान का आयोजन भी किया जा रहा है।
एडीएम प्रशासन ने बताया कि हम घर में पड़ी बेकार चीजों को बाहर फेंकने के बजाए अगर उसका सद्पयोग करें तो एक तरफ जहां हम गदंगी फैलाने से बचेंगे और दुसरी तरफ बेकार चीजों का इस्तेमाल कला और शिल्प में कर सकते है। मगर इन सबकी शुरुआत हमें खुद से करनी होगी, तभी अन्य लोग भी इसे देखकर प्रभावित होंगे।