आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

नगर आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को किया साझा
गाजियाबाद। फैलते शहर और बढ़ती आबादी के बीच कचरा प्रबंधन आज के समय में एक बड़ी समस्या बन गया है। कई शहरों में कूड़े का अपार ढेर किसी आपदा जैसा नजर आता है। मगर इस आपदा को अवसर के रुप में लेते हुए नगर आयुक्त ने जिस तरह से गाजियाबाद को कचरा मुक्त बनाकर उसकी खूबसूरती में चार चांद लगाए है, उसकी प्रशंसा हर तरफ हो रही हैं। इंडियन हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में बुधवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा जॉइंट सेक्रेटरी रूपा मिश्रा भी उपस्थित रहे। गोवा तथा रांची के साथ-साथ कई देश के मेयर तथा नगर आयुक्त ने हिस्सा लिया। जिसमें नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ द्वारा गाजियाबाद शहर के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर की गई तैयारियों को साझा किया।


नगर आयुक्त ने बताया कि शहर को गार्बेज फ्री सिटी बनाने, जीरो वेस्ट सिटी बनाने के लिए चल रही तैयारियों को भी साझा किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर किस प्रकार जनप्रतिनिधियों का सहयोग नगर निगम को मिल रहा है इसकी भी चर्चा की गई। आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए नगर निगम किस तरह से शहर को स्वच्छ बनाने में लगातार प्रयासरत है। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए भी लगातार तैयारी चल रही है। नगर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में 7 रेटिंग व वाटर प्लस के लिए अथक प्रयास किए जा रहे है। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रहा है। लेकिन नगर निगम के कार्यों में सबसे जरुरी यह कि शहर के लोगों का भी नगर निगम के कार्यों में सहयोग प्राप्त हो। जिसके लिए नगर निगम की टीम लगातार लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के साथ-साथ स्वच्छता का भी पाठ पढ़ा रही है। जिसका असर यह है कि आज घरों से निकलने वाले कचरों को लोग खुद अलग-अलग कर निगम की गाडिय़ों को दे रहा है। इसके साथ ही सोसायटी के लोग अब रसोई से निकलने वाले इसी कचरे को खाद बना रहे है।

 

शहर की हरियाली बढ़ाने के लिए मियांकी पद्धति से लगाए। साथ ही गाजियाबाद में कूड़े डलने वाली जगह को चिन्हिंत कर विलोपित कूडा बनाकर सेल्फी प्वाइंट बनाया। नगर आयुक्त ने कहा शहर को स्वच्छ बनाने में जो भी चुनौती सामने आई, उसका सामना किया गया। नगर निगम की पूरी टीम ने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना अपार योगदान दिया है। इन सबके साथ-साथ शहर के लोग भी अब सफाई के प्रति जागरुक हो रहे है। जो कि अब नगर निगम के कार्यों में अपना सहयोग दे रहे हैं। उपस्थित जनों ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार भी उपस्थित रहे। स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम में कई शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों की योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। जिसमें नगर निगम द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है।