खादर क्षेत्र में धधक रहीं शराब की भट्टी फिर हुई ध्वस्त

कच्ची शराब की तस्करी कर रहा तस्कर गिरफ्तार, थैली में बेचता था कच्ची शराब
30 लीटर कच्ची शराब एवं ड्रम बरामद, 400 किलोग्राम लहन नष्ट

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने फिर शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब एवं लहन बरामद किया है। सूरज की पहली किरण उगने से पहले ही टीम ने अवैध शराब की धरपकड़ के लिए आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी करने में जुट गई। इसी क्रम में टीम ने जंगल में अवैध शराब की तलाश की। जंगलों में दहकने वाली कच्ची शराब की भट्टी की भी तलाश की गई। जहां सुलगती हुई शराब की भट्टी बरामद हुई। साथ ही कच्ची शराब की तस्करी कर रहे तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। हिंडन खादर क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा लघु उद्योग बन चुका है। भारी मुनाफा कमाने के लिए माफिया इलाके में जानलेवा शराब बनाने से बाज नही आ रहे हैं। मगर आबकारी विभाग की सख्ती के चलते माफिया नतमस्तक नजर आ रहे है।

हिंडन खादर क्षेत्र कच्ची शराब बनाने के लिए भले ही बदनाम हो, लेकिन इस बदनामी के दाग को धोने के लिए आबकारी विभाग कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा हैं। खादर क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही कच्ची शराब निर्माता अपने ठिकानों से भाग जाते हैं। भट्टी और लहन नष्ट कर हो जाती है और आबकारी विभाग के अधिकारियों के लौटने के बाद फिर यहां भट्टियां सुलग उठती हैं। यह सिलसिला कोई नया नहीं है, बल्कि सालों से चल रहा है। लेकिन पिछले करीब दो वर्षों से आबकारी विभाग की टीम की कार्रवाई के चलते माफिया अपने मंसूबों में हर बार नाकाम साबित हो रहे है। कच्ची शराब के निर्माण के लिए हर बार माफिया को 50 हजार से अधिक रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके बाद अगले दिन नई उम्मीद के साथ माफिया फिर से हजारों रुपए खर्च कर सामान एकत्रित कर शराब की भट्टी सुलगाते है। जावली, रिस्तल, भूपखेड़ी, महमूदपुर इलाके में शराब माफिया का राज है। जिसकी आपूर्ति बाइकों से ग्रामीणों तक करते है। दूर के गांवों तक शराब पहुंचाने के लिए छोटे वाहनों का प्रयोग होता है।

 


जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते जनपद में कच्ची शराब का कारोबार शुरुआत से पहले ही समाप्त होता नजर आ रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार सुबह हिंडन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से कच्ची शराब बरामद कर लहन को मौके पर नष्ट कर दिया। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में डीएम एवं पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ व उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार मेरठ के कुशल पर्यवेक्षण में एवं जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अवैध शराब की बिक्री, परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षकों द्वारा अवैध शराब को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

सोमवार सुबह आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा की टीम द्वारा थाना टीला मोड़ अंतर्गत जावली, रिस्तल, भूपखेड़ी, महमूदपुर हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा करीब 400 किलोग्राम लहन एवं ड्रम बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 1 अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं दबिश के दौरान मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक की टीम ने राजपुर गांव के पास अवैध रुप से कच्ची शराब की बिक्री कर रहे ललित पुत्र दिनेश कुमार निवासी जावली टीला मोड़ को 20 लीटर अवैध शराब कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी कच्ची शराब को पन्नी की थैली में भरकर उसे क्षेत्र में बेचता था। आरोपी क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद और दुकान खुलने से पहले तस्करी करता था। एक थैली वह करीब 30 रुपए में बेचता था।

प्लास्टिक के कट्टे में भरकर बेचता था शराब के पव्वे
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया आबकारी निरीक्षक अभय दीप सिंह की टीम द्वारा सोमवार तड़के दबिश के दौरान शराब तस्करी कर रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है। टीम द्वारा थाना सिहानी गेट अंतर्गत शिब्बनपुरा रविदास नगर कॉलोनी में दबिश दी गई। दबिश के दौरान अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे तस्कर विपिन कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी शिब्बनपुरा रविदास नगर कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया।

जिसके पास से 21 पव्वे मिस इंडिया देशी शराब बरामद किया गया। आरोपी पटेल नगर मार्ग पर प्लास्टिक के कट्टे में शराब के पव्वे भरकर बेच रहा था। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह दुकानों से रात में शराब खरीद लेता था और फिर दुकान बंद होने के बाद दुकान के आसपास ही प्लास्टिक के कट्टे में शराब के पव्वे भर लेता था। जब कोई ठेके की तरफ शराब लेने के लिए आता तो उसे अपने पास बुलाकर शराब पर अंकित मूल्यों से दोगुने दामों में बेचता था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सिहानी गेट में थाने में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा गया।