नगरायुक्त की अपील का असर, खुद अतिक्रमण हटाने लगे नागरिक

गाजियाबाद। शहर को अतिक्रमण बनाने की नगर निगम की मुहिम को अब जन सहयोग मिलने लगा है। जगह-जगह अतिक्रमण कर्ता खुद अतिक्रमण हटाने लगे हैं। इससे नगर निगम के प्रयासों को सफलता मिल रही है। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर शहर में निरंतर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। नगरायुक्त तंवर ने नागरिकों से अवैध रैंप तथा अतिक्रमण को स्वयं हटा लेने की भी अपील की थी। नगरायुक्त की इस अपील का भी असर देखने को मिल रहा है।
प्राय: देखा जा रहा है कि लोगों ने स्वयं अपने अवैध रैंप को तोड़ लिया है तथा अतिक्रमण को भी स्वयं हटाया जा रहा है। नगर निगम के पांचों जोन में जहां नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है। ग्रीन बेल्ट के अलावा रेहड़ी-पटरी व अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाकर नगरायुक्त तंवर ने अपील की थी कि जिनके द्वारा अतिक्रमण किया गया है, वह स्वयं अपना अतिक्रमण हटाकर शहर हित में सहयोग करें।
इसके बाद देखा गया कि विजय नगर जोन में भी नालियों के ऊपर बने रैंप को कई क्षेत्रों में हटा लिया गया है, जिनमें वार्ड संख्या-7 में राजबाला ने नाली पर निर्मित रैंप को तोड़कर शहरवासियों को एक संदेश दिया। सिटी जोन के जोनल प्रभारी गजेंद्र ने बताया कि मालीवाड़ा में अभियान से पूर्व ही ठेली-पटरी दुकानदारों व फल विक्रेताओं ने स्वयं अतिक्रमण की बाधा को दूर कर दिया। इसी तरह एक होटल मालिक ने अपने रैंप को स्वयं तोड़कर मैनहोल बनवाकर चैनल डालने का कार्य प्रारंभ किया है। लिहाजा शहर में अतिक्रमण हटाने में नागरिक अब खुद सहयोग कर रहे हैं।