सेल्समैन की मौजूदबी में शराब की दुकान में चोरी, सेंध लगाकर रुपए व शराब की बोतल लेकर बदमाश फरार

गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र बदमाशों ने अंग्रेजी शराब की दुकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाशों ने दुकान में पहले सेंध लगाई और उसके बाद दुकान के अंदर घुसकर गल्ले में रखे रुपए चुराया, फिर शराब की मात्र चार बोतल लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त सेल्समैन दुकान के अंदर सोया हुआ था, जिसे चोरी की कानोंकान तक भनक तक नही लगी। सुबह होने पर चोरी की घटना का पता चला। चोरी की घटना तीन दिन पूर्व हुई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जिला गौतमबुद्धनगर के दादरी निवासी अदिति गोयल का दिल्ली मेरठ मार्ग पर अम्बर सिनेमा से आगे बह्रमलोक कॉलोनी में शराब की दुकान है। दुकान पर जिला बुलन्दशहर के स्याना निवासी आशीष सेल्समैन हैं। ठेके के पीछे खाली प्लॉट पड़ा हुआ है। बदमाशों ने दुकान के पिछली दुकान में सेंध लगाकर दुकान के अंदर घुस गए। गल्ले में रखे 82 हजार रुपये की नगदी व दो शराब की बोतल चोरी करके ले गए और सेल्समैन को चोरी का पता तक नहीं चला। सुबह होने पर जब चोरी का पता चला तो सेल्समैन ने घटना की सूचना अनुज्ञापी और पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है।

एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मैनेजर योगेन्द्र कसाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दुकान में 25 मई को हुई थी। मामला संदिग्ध है, जिस स्थान पर दुकान में सेंध लगाया गया, उसके आसपास शराब की पेटी रखी हुई है। केवल सेंध वाले स्थान पर पेटी नहीं थी। टूटी दीवार का डस्ट अंदर की तरफ है, जबकि दुकान में सेंध पीछे की तरफ से लगाया गया था तो डस्ट प्लॉट की तरफ होना चाहिए था। ऐसे कई बिंदुओं पर पुलिस जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।