दर्दनाक हादसा: मौत बनी बारिश, करंट उतरने से 3 बच्ची, महिला समेत पांच की मौत

-विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों पर लगाएं गंभीर आरोप
-मुख्यमंत्री ने की संवेदना व्यक्त, डीएम को जांच रिपोर्ट देने के निर्देश
-डीएम ने बनाई एडीएम सिटी अध्यक्षता में कमेटी

गाजियाबाद। मानसून की बारिश के चलते बुधवार सुबह हुई तेज बारिश राकेश मार्ग पर रहने वाले लोगों के लिए आफत बनकर टूट पड़ी। बारिश का कहर से पांच लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसें की सूचना ने पुलिस-प्रशासन में भी हड़कंप मचा दिया। बुधवार सुबह राकेश मार्ग स्थित तेन सिंह पैलेस के पीछे पानी में करंट उतरने के कारण 3 बच्चियां और महिला और युवक की मौत हो गर्ई। सुबह करीब 10 बजे बजे राकेश मार्ग पर पानी में करंट उतर आया। करंट लगने की वजह से पूरे मौहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया। करंट लगने से हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद जिला प्रशासन, पुलिस, विद्युत विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।वहीं,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को तत्काल रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस हादसे के बाद तत्काल प्रभाव से एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की होगी।
बुधवार की सुबह हुई तेज बारिश के बाद सिहानी गेट क्षेत्र के राकेश मार्ग स्थित तेन सिंह पैलेस के पीछे परचून की दुकान पर लगे टीन शेड के पोल में करंट उतर आया। पोल से पानी में करंट उतरने से यहां रहने वाले मजदूर परिवार 3 बच्ची एवं दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। मृतकों में रायबरेली की रहने वाली जानकी (35) उसकी 4 साल की बेटी सुरभि, उसकी भतीजी सिमरन (10) को मृत घोषित कर दिया गया,जबकि हालत नाजुक होने के कारण 3 को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मधुबनी बिहार निवासी लक्ष्मीनारायण (24) और सीतामणी बिहार निवासी उषा की बेटी खुशी (11) ने दम तोड़ दिया।

वहीं, एक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। इस हादसे के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई हैं। परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना से गुस्साए लोगों ने जीटी रोड पर सुदर्शन अस्पताल के बाहर जाम भी लगाया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी एसडीएम सदर उमाकांत तिवारी, सीओ सेकेंड अवनीश कुमार सिंह, सिहानी गेट थाना प्रभारी निरीक्षक मिथलेश कुमार उपाध्याय आदि पहुंचे।

एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मंगलवार को राकेश मार्ग पर दुकान में टीन शेड लगाया था। इसकी वजह से बिजली का तार कट गया। तार कटा होने से बिजली के खंबे में करंट आ गया। इसकी चपेट में आने से मासूम बच्चों समेत 5 की मौत हो गई। इस मामले की जांच कराई जा रही हैं। जान गंवाने वालों में 3 बच्चियां और 1 महिला और युवक शामिल है। सीओ सेकेंड अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के बाद कोई शिकायत नहीं दी गई।
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
दर्दनाक हादसे में हुई पांच लोगों की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक सुरेश बंसल समेत कई दलों के नेताओं व स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा जिन परिवारों के बच्चे व बड़े प्रशासनिक लापरवाही की वजह से मौत हुई है। उनके आश्रितों अथवा माता-पिता को प्रशासन उचित मुआवजा दिलवाये। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वैधानिक कार्रवाई के आधार पर कार्रवाई करने के साथ-साथ मुआवजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।
मृतकों के परिजनों ने लगाया जाम
करंट की चपेट में आए युवक, महिला और तीन बच्चियों की मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर अस्पताल के सामने और राकेश मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनों ने कहा पुलिस व प्रशासन लापरवाह विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे जिनकी लापरवाही की वजह से कई परिवारों ने अपनों को खो दिया और दूसरे मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाया जाये। बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोल दिया।हादसे की निष्पक्ष जांच को डीएम ने गठित की कमेटी
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राकेश मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद इसकी निष्पक्ष जांच के लिए एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी है। सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित राकेश मार्ग गली नं-3, मकान नं-पी 88, सुशील कुमार के मकान में निर्मित दुकान के सामने टिन शेड में करंट आ जाने के कारण 5 लोगों की मृत्यु हो गयी। इस संबंध में घटना का त्वरित संज्ञान लेकर मौके पर उप जिलाधिकारी सदर को भेजा गया। उप जिलाधिकारी सदर द्वारा अपनी आख्या में अवगत कराया कि राकेश मार्ग गली नं-3, मकान नं- पी-88 सुशील कुमार के मकान में किरायेदार द्वारा परचून की दुकान में नया टिन शेड लगाया गया था। टिन शेड लगायें जाने के दौरान घरेलू कनेक्शन के लिए जा रहें बिजली के तार कट जाने के कारण मूसलाधार बारिश के कारण उसमें करंट आ गया। इस घटना का संज्ञान लेकर अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) गाजियाबाद शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है, जिसमें सुनील कपूर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड एवं अवधेश कुमार साहनी उप निदेशक विद्युत सुरक्षा को सदस्य गया है। यह समिति घटना की अविलम्ब जॉच कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।