दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख का गांजा बरामद

गाजियाबाद। उड़ीसा से दिल्ली एनसीआर में गांजा तस्करी करने वाले दो तस्करों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लाखों रुपए कीमत का गांजा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करते थे। जीआरपी सीओ श्वेता आशुतोष ओझा ने बताया जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक, दरोगा बबलू सिंह की टीम द्वारा सोमवार रात प्लेटफार्म 3/4 दिल्ली साइड साईन बोर्ड से करीब 30 से 40 कदम की दूरी पर रेलवे स्टेशन से चेकिंग के दौरान रंजीत कुमार पुत्र फकरन निवासी बीजवासन कापसहेडा और राजेश पुत्र बाबू लाल रविदास निवासी ग्राम सालापुर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 30 किलो गाँजा जिसकी (अनुमानित कीमत 5,10,000/ रुपये है।

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मूलरुप से बिहार के रहने वाले है। जो कि दिल्ली में किराए पर रहते थे। आरोपी दिल्ली एनसीआर में मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। जो टे्रन द्वारा उड़ीसा से दिल्ली-एनसीआर में गांजा तस्करी करते थे। दोनों ओडिशा के माओवादियों से साढ़े तीन हजार रुपये किग्रा की दर से गांजा खरीदकर दिल्ली और गाजियाबाद में 8-10 हजार रुपये किग्रा के हिसाब से बेचते हैं। हर सप्ताह जनरल कोच में दिल्ली से ओडिशा जाते हैं और वापसी में गांजा लेकर एसी फर्स्ट क्लास कोच से आते हैं।

एसी फर्स्ट क्लास कोच में रेलवे पुलिस सामान्यत: चेकिंग नहीं करती। अलर्ट होने पर ही एसी कोच में यात्रियों के सामान की तलाशी ली जाती है। उन्होंने बताया कि रंजीत को गांजा तस्करी के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पांच साल पहले गिरफ्तार किया था। जिनसे दिल्ली एनसीआर में एजेंटों के बारे में जानकारी की जा रही है। दोनों दिल्ली के ही दीपू के संपर्क में रहते हैं। दीपू ही दोनों को डिमांड बताता था। अब पुलिस दीपू को तलाश रही है।