अपर जिलाधिकारी रितु सुहास के नेतृत्व में झांकी निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश

74 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में पुलिस लाइन परेड में वेस्ट सामग्री पर निकाली गई झांकी

गाजियाबाद । जनपद के वातावरण को मानकों के अनुरूप बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं प्रभारी नगरीय निकाय रितु सुहास द्वारा आज 74वें गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन परेड में आम जनमानस को स्वच्छता का संदेश देने के उद्देश्य से एक झांकी निकाली गई।

झांकी का नेतृत्व स्वयं अपर जिलाधिकारी प्रशासन रितु सुहास द्वारा किया गया। एडीएम प्रशासन के संचालन में जनपद की समस्त नगर निकायों के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वेस्ट सामग्री कूड़े से बनाई गई झांकी निकाली गई। झांकी में विभिन्न रंगों के कचरा डस्टबिन जिसमें काले रंग, नीले रंग, लाल रंग व हरे रंग के डस्टबिन स्वच्छता का संदेश देने के लिए लगाए गए। अलग-अलग रंग के डस्टबिनों द्वारा संदेश दिया गया कि गीला व सूखा कचरे को घर से ही अलग-अलग कर बनाए गए रंगों के डस्टबिनों में ही डाला जाए जिससे आसानी से कूड़े का निस्तारण किया जा सके।

इस अवसर पर आम जनमानस को संकल्प दिलाया गया कि वह अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे कि घर से ही कूड़ा अलग कर डस्टबिन में डालेंगे जोकि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है और प्रत्येक व्यक्ति को जाति, धर्म एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचाना है। झांकी द्वारा संदेश दिया गया कि किस प्रकार हम लोग वातावरण को अनुकूल रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।