स्व. राम अधार चौधरी को गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजली

– गोरखपुर स्थित मनोरथ धाम में आयोजित शांति पाठ में कमिश्नर रवि कुमार एनजी और जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे
उदय भूमि संवाददाता
गोरखपुर। समाजसेवी दिवंगत स्वर्गीय राम अधार चौधरी के निधन पर शुक्रवार को गोरखपुर स्थित मनोरथ धाम में शांति पाठ एवं शोक सभा आयोजित की गई। गोरखपुर मंडल के कमिश्नर रवि कुमार एनजी, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर सहित ब्यूरोक्रेसी, राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शोक सभा में शामिल हुए और स्व. राम अधर चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत को श्रद्धांजली दी। शोक सभा में शामिल हुए लोगों ने दिवंगत के परिजन को सांत्वना दी। राम अधार चौधरी का आकस्मिक निधन 21 मार्च को लखनऊ में हुआ था और 22 मार्च 2023 को गोरखपुर में राजघाट में अंतिम संस्कार हुआ था। स्व. राम अधर चौधरी के बेटे एनके चौधरी गाजियाबाद नगर निगम में चीफ इंजीनियर हैं।
शोक सभा
स्व. राम अधर चौधरी का जन्म 1 जनवरी 1944 को उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती के मनियरा गाँव मे हुआ था। बचपन से ही कुशाग्र राम अधार जी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल में प्राप्त की। खलीलाबाद स्थित गवर्मेंट स्कूल से इंटरमिडिएट की परीक्षा पास करने के बाद मदन मोहन मालवीय इजनियरिंग कालेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। स्नातक डिग्री हासिल करने के बाद मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट से परास्नातक डिग्री प्राप्त की। वर्ष 1971 में उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में सहायक अभियंता के रूप में नौकरी शुरुआत की। एक कर्मठ और ईमानदार अभियंता के रूप में कार्य करते हुए विभाग में बहुत सम्मान प्राप्त किया। वो सामाजिक रूप से भी बहुत सक्रिय व मिलनसार स्वभाव के थे। वर्ष 2002 में बिजली विभाग में डीजीएम के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद से पूर्ण रूप से सामाजिक कार्य में समर्पित हो गए। समाज में अति लोकप्रिय राम अधार चौधरी जी के परिवार में उनकी पत्नी रति चौधरी भी सम्पूर्ण रूप से परिवार व समाज के लिए उनकी तरह समर्पित थी। कुछ वर्ष पूर्व उनका निधन हो गया था। स्व. राम अधार चौधरी के पुत्र नरेंद्र कुमार चौधरी गाजियाबाद नगर निगम चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी दो विवाहित पुत्रियां श्रीमती प्रभा एवं विभा भी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। शुक्रवार को शोक सभा में पहुंचे लोगों ने दिवंगत को याद करते हुए उन्हें एक सामाजिक योद्धा बताया। सभी ने दिवंगत के आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। स्व. राम अधार चौधरी की तेरहवीं एवं मृत्यु संस्कार से जुड़े अन्य कर्म उनके पैतृक गांव मनियरा में होगा।
शोक सभा
शोक सभा
शोक सभा
शोक सभा
शोक सभा
शोक सभा