ऑनलाइन मंगवाया मौत का सामान, जहर खाकर दी जान

भांजे की मौत की सूचना पाकर दौड़े मामा को हादसे ने निगला

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में खुदकुशी करने का बेहद हैरान और परेशान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। कैब चालक ने पहले निजी कंपनी से ऑनलाइन जहर मंगवाया। बाद में जहर का सेवन कर लिया। तदुपरांत निजी अस्पताल में उपचार के दौरान चालक की मौत हो गई। उधर, भांजे की मौत की खबर सुनकर मामा से रहा नहीं गया। वह तुरंत पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए निकल पड़े। इस बीच रास्ते में सड़क हादसे में मामा की भी मौत हो गई। इस घटना को सुनकर हर कोई स्तब्ध है।

पुलिस के मुताबिक मसूरी गांव निवासी फारूख पेशे से ट्रक चालक हैं। फारूख का बेटा वाहिद (24) कैब चलाकर अपनी एवं परिवार की आजीविका का निर्वहन कर रहा था। शादीशुदा वाहिद का एक बेटा भी है। बताया गया है कि वाहिद का किसी महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसके चलते वह तनाव में था। पुलिस ने बताया कि शु्क्रवार की रात करीब 9 बजे वाहिद घर के बाहर खड़ी कार में आकर बैठ गया। कार के भीतर बैठे-बैठे उसने जहर का सेवन कर लिया। काफी देर बाद परिजन वाहिद को बुलाने घर के बाहर आए। ऐसे में वह अचेतावस्था में पड़ा मिला।

आनन-फानन में उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान शनिवार को तड़के उसने दम तोड़ दिया। वाहिद की कार के भीतर से आॅनलाइन कंपनी का डिब्बा बरामद हुआ है। इससे मालूम पड़ा कि उसने आॅनलाइन बुकिंग कराकर जहर मंगवाया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, कैब चालक वाहिद की मौत की सूचना पाकर उसके मामा मसूरी आने के लिए निकल पड़े, मगर रास्ते में सड़क दुर्घटना में मामा की भी मौत हो गई।