छोटे और मध्यम उद्यमियों को फेसबुक बांटेगा पांच से 50 लाख तक कर्ज

-फेसबुक इंडिफी टेक्नोलॉजी के माध्यम से करेगी स्कीम लांच

दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक इंडिया अब छोटे और मध्यम उद्यमियों तक अपनी पहुंच बनाने की पहल की है। इसके लिए फेसबुक अब उनके व्यापार को चार चांद लगाने में सहयोग करेगी। फेसबुक के प्रोग्राम पार्टनर गुरुग्राम स्थित लेंडिंग फर्म इंडिफी टेक्नोलॉजी के माध्यम से लांच हो रही कर्ज वाली स्कीम के तहत पांच से 50 लाख तक कर्ज आसानी से मिल जायेगा। पिछले दिनों फेसबुक इंडिया के वीपी और एमडी अजीत मोहन ने इसकी घोशणा की थी। उन्होंने कहा कि स्कीम का उद्येष्य छोटे उद्यमियों को आसानी से कर्ज उपलब्ध करवाना है। दरअसल भारत के एमएसएमई क्षेत्र की तरक्की में सबसे बड़ी अड़चन आसानी से कर्ज उपलबध होने की है। ओईसीडी और विश्व बैंक के साथ मिलकर फेसबुक द्वारा कराए गए फ्यूचर आफ बिजनेस सर्वे के मुताबिक करीब 2020 में एक तिहाई के करीब छोटे और मध्यम उद्यमी फेसबुक पर हैं। फेसबुक ऐप पर कुल 20 करोड़ बिजनेस यूजर्स हैं।

पांच से 50 लाख रुपये तक मिलेंगे कर्ज
फेसबुक छोटे व मध्यम व्यवसायियों को 5 लाख रुपये और 50 लाख रुपये तक की सीमा पर कर्ज देगा। इस कर्ज पर 17 से 20 फीसदी का प्रति वर्ष ब्याज दर लगेगा। इस ब्याज दर में छूट फेसबुक महिला उद्यमियों को देने जा रही है, जिन्हें तय दर से 0.2 फीसदी कम ब्याज देना होगा।

200 शहरों में शरू होगी स्कीम
फेसबुक की कर्ज बांटनेवाली स्कीम का लाभ फिलहाल 200 शहरों में होगा। छोटे व्यवसायी कर्ज की राशि उनके फेसबुक पर खर्च करने के लिए बाध्य नहीं होंगे।