एक क्लिक से सरकार के साथ पैसा कमाने का मिलेगा मौका, फटाफट करें डाउनलोड

आजादी के अमृत महोत्सव में जीईएम सहाय मोबाइल एप हुआ लांच

ऋषि झा (उदय भूमि ब्यूरो)

नई दिल्ली। सरकारी ई मार्केट प्लेस में क्रांति ला चुकी जीईएम सहाय पोर्टल यानि जैम पोर्टल का मोबाइल वर्जन आ गया है। इससे कंप्यूटर पर जाकर पोर्टल के माध्यम से व्यापार की सुविधा अब आपके मोबाइल फोन से भी संभव हो जायेगा। आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए सरकार ने जैम पोर्टल का मोबाइल एप लांच कर दिया। यह एप आपके गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। मोबाइल यूजर्स के बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार जैम एप से सरकारी ई मार्केट प्लेस में नई उर्जा पैदा होने की सोच रही है।

यह है जीईएम सहाय
9 अगस्त, 2016 को गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस यानी जीईएम राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीददारी पोर्टल की शुरुआत हुई थी, इसमें केन्द्र और राज्य सरकार के विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों, स्वायत्त संस्थानों और स्थानीय निकायों की सभी खरीददारी जरूरतों के समस्त समाधान उपलब्ध होता है। स्थापना से ही जीईएम ने प्रौद्योगिकी के उपयोग और खरीददारी को संपर्क रहित, कागज रहित और कैशलेस बनाकर सार्वजनिक खरीदारी का स्वरूप बदल दिया है।

यह है तकनीक
गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस एक तकनीक-संचालित खरीद पोर्टल है, जिसने विक्रेताओं के लिए सरकारी खरीदारों तक पहुंच बनाने के लिए एक जगह बनाई है। अपने विक्रेताओं को बेहतर ढंग से सक्षम करने के लिए, जीईएम सहाय मोबाइल ऐप लॉन्च हुआ। जो विक्रेता प्रोपराइटर हैं, वह गूगल प्ले स्टोर से इस मोबाइल एप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस तरह के कैश फ्लो-आधारित ई मार्केट प्लेस से उन्हें पूरे भारत में अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने और आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। मोबाइल एप से वे एक क्लिक पर अधिक से अधिक ऑर्डर देने में सक्षम होंगे।

यू होगा रजिस्ट्रेशन
– कोई भी विक्रेता जो उत्पादन या प्रमाणित उत्पाद बेचता है, वह रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. जीईएम पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए https://mkp.gem.gov.in/registration/signup#!/seller पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं. यूजर आईडी बनाने के लिए आपको आधार/पैन, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी.
– यूजर आईडी बनने पर जीईएम पर लॉगिन करें. प्रोफाइल पर कार्यालय का पता, बैंक खाता, अनुभव आदि विवरण दर्ज करें.
– अपने डैशबोर्ड के कैटलॉग विकल्प में उत्पाद या सेवा चुने, जिन उत्पाद और सेवाओं को बेचेंगे।

इन कागजात की होगी जरूरी
रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक को पैन कार्ड, उद्योग आधार या एमसीए 21 पंजीकरण, वैट/टिन नंबर, बैंक खाता और केवाईसी दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, आवास प्रमाण और कैंसिल चेक।

यह है मोबाइल एप का गूगल प्ले स्टोर का लिंक
गूगल प्ले स्टोर पर यह है जीइएम सहाय का लिंक- https://bit.ly/3w1DtpE
इस लिंक की मदद से जीईएम सहाय के बारे में ले सकते हैं अधिक जानकारी-https://gem.gov.in/resources/pdf/sahay-user-manual.pdf https://gem.gov.in/sahay.