काठमांडू में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधियों का सम्मान

नई दिल्ली। नेपाल मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा काठमांडू में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। नेपाल की राजधानी काठमांडू में ब्राह्मण महासभा के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि काठमांडू में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होने से नेपाल के ब्राह्मणों का मनोबल बढ़ा है। उनके भीतर सुरक्षा की भावना जाग्रत हुई है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का अंतरराष्टÑीय सम्मेलन गत 15 एवं 16 अगस्त को काठमांडू में संपन्न हुआ था।

इस सम्मेलन में भारत से ब्राह्मण समाज के करीब 200 प्रतिनिधियों ने शिरकत की थी। सफलतपूर्वक सम्मेलन संपन्न होने के उपरांत नेपाल मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा संघ के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेवा संघ के अध्यक्ष बजरंग लाल पारिख ने कहा कि ब्राह्मण सम्मेलन से नेपाल के ब्राहमणों का मनोबल बढ़ाया है और उनके अंदर सुरक्षा की भावना जाग्रत हुई है।

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वैद्य गोपाल दत्त शर्मा एवं महामंत्री तरुण मिश्र ने इस सम्मान के लिए मारवाडी संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।