कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार गुरुवार को नई दिल्ली में निगमबोध घाट पर कर दिया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए काफी भीड़ उमड़ी। शुभचिंतकों और फैंस ने अपने पसंदीदा कलाकार को नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान कई हास्य कलाकार भी मौजूद रहे। देश के मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। विगत 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के समय अचानक कार्डियक अरेस्ट आने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। कॉमडियन राजू श्रीवास्तव का गुरुवार को निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

इस मौके पर परिजनों के अलावा नाते-रिश्तेदार, शुभचिंतक और फैंस भी पहुंचे। सभी ने नम आंखों से राजू को अंतिम विदाई दी। राजू श्रीवास्तव अपने पीछे पत्नी एवं बेटे-बेटी को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। यूपी के कानपुर शहर में 25 दिसंबर 1963 को जन्मे राजू श्रीवास्तव का बचपन में नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। उन्हें बचपन से मिमिक्री और कॉमेडी का काफी शौक था। दा ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो के जरिए राजू ने घर-घर में नई पहचान कायम की थी। इस शो से मिली सफलता के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

1993 में उन्होंने शिखा श्रीवास्तव से शादी की थी। उनके 2 बच्चे हैं। अपनी बेहतरीन हास्य कला के जरिए राजू श्रीवास्तव ने कई साल तक फैंस के दिलों पर राज किया। लाजवाब कॉमेडी से वह दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाने में माहिर रहे। 58 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कर दिया। एम्स में भर्ती होने के बाद उनके स्वास्थ्य में निरंतर उतार-चढ़ाव आता रहा। पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा फिल्म जगत की नामचीन हस्तियों ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जाहिर किया।

उधर, राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने यह खुलासा किया है कि उनके शरीर पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। 42 दिनों तक इलाज चलने के कारण शरीर पर सिर्फ इंजेक्शन के निशान पाए गए हैं।