कोरोना पर विजय पाने की ओर अग्रसर दिल्ली, रिकवरी रेट से अच्छे संकेत

देश की राजधानी में डेथ रेट भी घट रहा

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। कोविड-19 (कोरोना वायरस) पर देश की राजधानी विजय फतह करने की ओर अग्रसर है। दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढऩे के अलावा डेथ रेट घट गया है। वर्तमान में रिकवरी और डेथ रेट क्रमश: नब्बे प्रतिशत व डेढ़ प्रतिशत तक पहुंच गया है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने प्रतिदिन चालीस हजार टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि दिल्ली में कोरोना से रिकवरी रेट नब्बे प्रतिशत से भी अधिक है। डेथ रेट घटकर 1.4 प्रतिशत हो गया है। सरकार का लक्ष्य डेथ रेट को शून्य करना है। उन्होंने बताया कि राजधानी में अब रोजाना चालीस हजार टेस्ट कराए जाएंगे। दिल्ली सरकार का कहना है कि प्रतिदिन कोविड जांच की संख्या डबल करने का लक्ष्य रखा गया है। अगले सप्ताह से यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा देश की राजधानी के अस्पतालों में 14 हजार कोविड बेड्स हैं। दस हजार से ज्यादा बेड्स खाली पड़े हैं। सिर्फ तीन हजार सात सौ बेड्स पर कोरोना मरीज भर्ती हैं। पिछले कुछ समय से कोरोना केस में मामूली वृद्धि भी हुई है। मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में कोविड गाइड लाइंस का सख्ती से अनुपाल कराया जा रहा है। प्रत्येक नागरिक को फेस मास्क का प्रयोग करने और उचित दूरी बनाने की सलाह दी जा रही है। हो गई है। खास बात यह है कि जुलाई से ऐसे एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिसने कोरोना धनात्मक होने पर खुद को होम आइसोलेशन में रखा। बता दें कि एक समय ऐसा था जब दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने केंद्र एवं राज्य सरकार की बेचैनी बढ़ा दी थी।