इलेक्शन : 3 नवंबर को 28 सीटों पर उप-चुनाव

10 नवंबर को आएंगे परिणाम, सरगर्मी तेज

मुख्यमंत्री शिवराज ने भी महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं

भोपाल। मध्य प्रदेश में उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। विधान सभा की 28 सीटों के लिए 3 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी। चुनाव आयोग ने मंगलवार को विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। कोविड-19 (कोरोना वायरस) को ध्यान में रखकर मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। चुनाव परिणाम 10 नवंबर को घोषित होंगे। सभी राजनीतिक दल चुनावी तारीखों का ऐलान होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सनद रहे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस के 2 दर्जन से अधिक विधायकों ने पाला बदल कर भाजपा का दामन थाम लिया था। ऐसे में विधान सभा की 28 सीटें खाली हो गई थीं। अलबत्ता चुनाव कराना अनिवार्य हो गया था। इससे तत्कालीन कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी। उप-चुनाव के परिणाम शिवराज सरकार के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होंगे। भाजपा उप-चुनाव में अधिकाधिक सीटें जीतने की कोशिश में है। उधर, कांग्रेस ने भी पूरी ताकत लगा दी है। उधर, उप-चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंगलवार की सुबह महत्वपूर्ण घोषणाएं कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की। उन्होंने जिन सीटों पर उप-चुनाव होना है, वहां के लिए अह्म फैसले लिए हैं। इसके तहत अस्पतालों के उन्नयन के लिए कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है। गोहद, गैरतगंज, बदनावर, सुसनेर, आगर मालवा, इछावर, सिलवानी में अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और सांची में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा जबलपुर, मुरैना के जोरा और बड़ा मलहरा में सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। इसी कड़ी में परिवहन निगम के कर्मचारियों को लंबित वेतन के भुगतान, मुरैना नगर निगम में चंबल पेयजल आवर्धन योजना और 17 हजार लेखपालों को लैपटॉप देने का फैसला लिया गया है।