चोरी की तीन लग्जरी कार समेत चार अंर्तराज्जीय वाहन चोर गिरफ्तार

  • एनसीआर की पॉश कॉलोनियों में घूमकर करते थे लग्जरी कारों की रैकी

गाजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में खड़ी लग्जरी कारों की चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर चोरों को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक फॉरच्यूनर, ब्रेजा एवं स्विफ्ट कार बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर है। जो कि एनसीआर क्षेत्र में रैकी कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

शनिवार को चोरी की घटना खुलासा करते हुए डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने एसीपी अंशु जैन एवं थाना प्रभारी अनिता चौहान की मौजूदगी में बताया कि 18 फरवरी को विजयनगर क्षेत्र से एक फॉच्यूनर कार चोरी हुई थी। पीडि़त द्वारा घटना की शिकायत थाने में दी गई। घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस टीम, लोकल इनपुट एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई।

थाना प्रभारी की टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर विजय नगर क्षेत्र मेडीकल तिराहे पर चेकिंग के दौरान वाहिद उर्फ मुल्ला पुत्र युनुस निवासी मोती मस्जिद के पास कैला भट्टा, राजेश शर्मा उर्फ पडित पुत्र राधेश्याम निवासी दहतौरा आगरा, शौकीन पुत्र नन्नू निवासी पार्षद वाली गली मिर्जापुर विजयनगर, महावीर प्रसाद पुक्ष भवरलाल निवासी पेन्सल बडा मन्दिर के पास भीडवाडा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से विजय नगर क्षेत्र में चोरी हुई फॉच्यूनर कार समेत दो अन्य चोरी की कार को बरामद किया गया।

डीसीपी नगर ने बताया पकड़े गए आरोपियों का 6 सदस्यों का वाहन चोरी का बड़ा गैंग है। जो कि एनसीआर में पॉश कालोनियों मे खडी लग्जरी गाडिय़ो को टारगेट कर उनकी रैकी करके चोरी करते थे और इन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों मे बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। यह गैग काफी दिनों से गाजियाबाद मे सक्रिय होकर क्षेत्र से चोरी की फोरच्युनर कार में फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर  एनसीआर में चोरी करने आते थे। शनिवार को चोरी के इरादे से घूम रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं गिरोह के दो साथी मौके से फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास कर रही है।
फोटो न: 9