एनसीआर। शिक्षक दिवस पर इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नोएडा ने गुरुवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण कर उन्हें श्रधांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन ग्रैंड मॉ प्री स्कूल एवं डे केयर के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षको को सम्मानित किया गया। केवल विद्यालय ही नहीं एवं विश्व विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित कर उनके सर्वोत्तम योगदान की प्रशंसा की। सभी शिक्षकों को टीचर ऑफ द इयर अवार्ड दिया गया।
इस अवसर पर डॉ नेहा अनान्द कैलाश हॉस्पिटल एवं संतोष गुप्ता जीएम डी फन टॉयज इंडस्ट्री बतौर मुख्य अथिति के रुप में उपस्थित रहीं। प्रधान अनीता सिंगला ने बताया की टीचर हमारे राष्ट्र के निर्माता हैं एवं सभी कार्यवार्गो मैं टीचर सबसे सर्वश्रेठ है। इसमें डीपीएस से संगीत जोशी, आनंद मिश्रा ग्रेटर वैली स्कूल, रेनू सिंह, डॉ रमा त्यागी, साईं अक्षरधाम स्कूल से सूर्यकला लक्ष्मी, सरकारी स्कूल की अध्यापिका बबिता, स्वाति पंवार, उर्मिला को उनके उत्कृष्ट समर्पण एवं कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्य मधु अग्रवाल, सरिता चोपड़ा, उमा गोयल, मौनिका पटेल, डॉ इह श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।