जेवर एयरपोर्ट निर्माण में आई तेजी 20 प्रतिशत काम हुआ पूरा

– जनवरी 2024 में एयरपोर्ट पर शुरू होगा ट्रायल रन

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को रफ्तार देने वाली अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट को समय से पूरा किया जाए इसको लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह एयरपोर्ट चल रहे विकास कार्यों की डे-टू-डे मॉनिटरिंग कर रहे हैं। काम की समयबद्धता और गुणवत्ता को लेकर सीईओ का सख्त रूख है। इसका परिणाम भी अब दिखाई देने लगा है। जेवर एयरपोर्ट के रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी बिल्डिंग का काम लगभग 20 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। जिस रफ्तार से काम चल रहा है। ऐसे में संभव है कि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा हो जाये। जनवरी 2024 में एयरपोर्ट पर ट्रायल रन शुरू होगा। एयरपोर्ट निर्माण की कुल लागत का लगभग 29.5 प्रतिशत पैसा अब तक खर्च हुआ है।

जेवर एयरपोर्ट का पहला चरण 1334 हेक्टेयर में बन रहा है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इसको बना रही है। इस कंपनी ने कंस्ट्रक्शन वर्क का ठेका टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को दिया है। इस कंपनी ने जून में काम शुरू किया था अब काम में तेजी आने लगी है। रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक करीब 20 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसमें टर्मिनल बिल्डिंग का काम 15 प्रतिशत और रनवे-एटीएसए बिल्डिंग का काम आठ प्रतिशत हुआ है। रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी बिल्डिंग ने आकार लेना शुरू कर दिया है।

लक्ष्य के मुताबिक, जनवरी 2024 से ट्रायल शुरू करना है। उसी के अनुरूप काम किया जा रहा है। काम की गुणवत्ता और समय पर पूरा कराने के लिए निगरानी की जा रही है। विकासकर्ता कंपनी और इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड खुद निगरानी कर रही हैं। पहले चरण में करीब 5800 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसमें से अब तक 29.5 प्रतिशत पैसा खर्च हो चुका है। पहले चरण की 1334 हेक्टेयर जमीन की चारदीवारी की गई है। करीब 17 किलोमीटर लंबी चारदीवारी का काम पूरा हो चुका है। एयरो ड्रम रिफरेंस प्वाइंट भी बन चुका है। बिजली के लिए 11 केवी का सब स्टेशन भी बन चुका है।