काठमांडू में 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के महामंत्री तरुण मिश्र

उदय भूमि संवाददाता
काठमांडू। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं दधिमथी गौ सेवा नेपाल के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक तरुण मिश्र गुरुवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दौरे के पहले दिन तरुण मिश्र ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास पहुंच कर सीनियर अधिकारियों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। तदुपरांत वह दधिमथी गौ सेवा द्वारा संचालित गौशाला पहुंचे। जहां गायों की सेवा की गई। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र एक बार फिर नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे हैं।

2 दिवसीय दौरे के पहले दिन उन्होंने सर्वप्रथम काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास जाकर वरिष्ठ अधिकारियों संग विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद वह दधिमथी गौ सेवा द्वारा संचालित गौशाला पहुंचे। गौशाला का दौरान करने के साथ उन्होंने गौवंश की सेवा की। गौशाला में गौवंश को लेकर की गई व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की गई। इस दौरान तरुण मिश्र के साथ दधिमथी गौ सेवा नेपाल के संस्थापक नवरत्न शर्मा दधिची, नेपाल मारवाड़ी ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष बजरंग लाल पारिख एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

उधर, कुछ समय पहले काठमांडू में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की अंतरराष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में देश-विदेश से बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। बैठक में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गए थे। संगठन की इस बैठक का समूचे नेपाल में असर देखने को मिल रहा है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के क्रिया-कलापों की चर्चाएं जोर-शोर पर हो रही हैं। वहीं, तरुण मिश्र शुक्रवार को भी काठमांडू में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।